नई दिल्ली. जापान दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर ने आज पूरे देश को रोमांचित कर दिया है. जापान की मशहूर शिनकासेन बुलेट ट्रेन में ड्राइवर की सीट पर पीएम मोदी सवार थे और उनके हमसफर यानि जापानी पीएम शिंजो आबे इस सफर का लुत्फ उठा रहे थे.
भले ही तस्वीर महज सांकेतिक हो लेकिन इसके मायने बहुत बड़े हैं. ये पीएम मोदी की जिद और उनके दोस्त शिंजो आबे की मदद का ही नतीजा है कि अगले साल यानि 2017 में भारत की पहली मेट्रो रेल के सपने की नींव रख दी जाएगी. खुद जापानी पीएम ने मोदी की मौजूदगी में आज इस बात का ऐलान कर दिया है.
जापान में बुलेट ट्रेन का सपना 1964 में ही हकीकत बन चुका था. यकीनन हिंदुस्तान बहुत पीछे है, लेकिन मोदी के दोस्त शिंजो आबे हिंदुस्तान को भरोसा दिला रहे हैं कि देरी हुई सो हुई बुलेट ट्रेन अब जल्द आएगी और जब आएगी तो अपने साथ बहुत कुछ लेकर आएगी.
रफ्तार वाले हिंदुस्तान की तस्वीर के रंग की खोज में जापान पहुंचे मोदी जब शिन-कोबे स्टेशन पर उतरे तो वहां मौजूद भारतीय समुदाय के लोग पलक पांवड़े बिछाए खड़े थे. हर कोई पीएम मोदी से हाथ मिलाने को बेकरार दिखा. सात समंदर पार अपनों का प्यार लेने के बाद पीएम मोदी फिर से मिशन बुलेट पर जुट गए.
इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम में देखिए मोदी-आबे की दोस्ती से भारत को कैसे मिलेगी बुलेट ट्रेन की सौगात.