500, 1000 के नोट बंद होने से आखिर केजरीवाल, मायावती, मुलायम और कांग्रेस को क्या समस्या है: अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 के नोट बंद करने के फैसले पर पीएम मोदी का विरोध कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बीएसपी प्रमुख मायावती, सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और कांग्रेस पर जोरदार हमला किया है. शाह ने कहा है कि पीएम मोदी के फैसले से इतनी परेशानी क्यों.

Advertisement
500, 1000 के नोट बंद होने से आखिर केजरीवाल, मायावती, मुलायम और कांग्रेस को क्या समस्या है: अमित शाह

Admin

  • November 12, 2016 2:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 के नोट बंद करने के फैसले पर पीएम मोदी का विरोध कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बीएसपी प्रमुख मायावती, सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और कांग्रेस पर जोरदार हमला किया है. शाह ने कहा है कि पीएम मोदी के फैसले से इतनी परेशानी क्यों.
 
उन्होंने कहा, ‘मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि 500 और 1000 के नोट बंदी के फैसले से मायावती जी, मुलायम जी, केजरीवाल जी और कांग्रेस को आखिर क्या.’
 
बता दें कि पीएम मोदी के 500 और 1000 के नोट बंद करने के फैसले का केजरीवाल, मायावती, कांग्रेस और मुलायम सिंह यादव ने विरोध जताया था.
 
क्या कहा था इन नेताओं ने ?
केजरीवाल ने कहा था कि इस फैसले से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. वहीं मायावती ने कहा था कि नोट बैन करने के फैसले से इमरजेंसी जैसा महसूस हो रहा है. मुलायम ने इस फैसले को बीजेपी का राजनीतिक स्वार्थ बताते हुए कहा था कि इस फैसले को एक हफ्ते के लिए टाला जाना चाहिए. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कहा था कि पीएम मोदी के इस फैसले से देशवासियों को काफी परेशानी हो रही है.
 
बता दें कि 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 रुपये बंद करने की घोषणा के बाद ये नोट बंद हो गए हैं, 14 नवंबर तक के लिए केवल कुछ ही जरूरी जगहों पर इन नोटों के इस्तेमाल की परमिशन दी गई है. 

Tags

Advertisement