Advertisement

Video: ATM की लाइन छोड़ लोगों ने नमक के लिए मॉल पर बोला धावा

देश में नमक खत्म होने की अफवाह फैलने के बाद शुक्रवार को कई जगहों पर अफरा-तफरी मच गई थी. दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, मुंबई, राजस्थान के कई जगहों पर नमक 100 से 400 रुपये प्रति किलो तक बिका था. लोगों ने राशन की दुकानों के सामने लंबी लाइन लगा ली थी, नमक पाने के लिए दिल्ली में तो लोगों ने एक मॉल को ही लूट लिया.

Advertisement
  • November 12, 2016 1:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. देश में नमक खत्म होने की अफवाह फैलने के बाद शुक्रवार को कई जगहों पर अफरा-तफरी मच गई थी. दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, मुंबई, राजस्थान के कई जगहों पर नमक 100 से 400 रुपये प्रति किलो तक बिका था. लोगों ने राशन की दुकानों के सामने लंबी लाइन लगा ली थी, नमक पाने के लिए दिल्ली में तो लोगों ने एक मॉल को ही लूट लिया.
 
जी हां, दिल्ली के सीलमपुर के मेट्रो मॉल में लोगों ने नमक की इस कदर लूट मचा दी की मॉल के मालिक को लोगों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा. इस मॉल में लोगों के हाथ में जितना नमक आया वे उतना ही बिना पैसे चुकाए ही चल पड़े.
 
इतना ही नहीं लोगों ने तो मॉल के गोदाम को भी नहीं बख्शा. लोगों ने गोदाम तक से नमक की बोरियां उतारनी शुरू कर दी. जब मॉल मालिक ने पुलिस को फोन किया तब वहां भगदड़ मच गई, इस भगदड़ में कई लोग जख्मी भी हो गए. 
 
बता दें कि शुक्रवार की रात को देश में नमक खत्म होने की अफवाह के फैलते ही नमक के दाम अचानक से 400 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए. लोगों ने थैली भर-भर कर नमक खरीदा. 
 
नमक की अफवाह के चलते गई महिला की जान
नमक खत्म होने की अफवाह फैलने की वजह से एक महिला की जान भी जा चुकी है. एक महिला शुक्रवार की रात अपने इलाके की दुकानों में नमक ढूंढते-ढूंढते आधा किलोमीटर दूर कानपुर के बाकरगंज बाजार चली गई. जहां वो नगर निगम द्वारा खोदे 6 फीट गहरे गड्ढे में गि‍र गई. किसी तरह लोगों ने उसे नि‍कालकर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Tags

Advertisement