PM मोदी पर ममता का वार, कहा- नोट बैन करना खतरनाक, फैसला वापस लिया जाए

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 के नोट बैन करने के फैसले को खतरनाक बताया है. ममता ने कहा है कि 500 और 1000 के नोट बंद करने का फैसला खतरनाक, विनाशकारी और कठोर है, इसे वापस लेने की जरूरत है.

Advertisement
PM मोदी पर ममता का वार, कहा- नोट बैन करना खतरनाक, फैसला वापस लिया जाए

Admin

  • November 12, 2016 11:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 के नोट बैन करने के फैसले को खतरनाक बताया है. ममता ने कहा है कि 500 और 1000 के नोट बंद करने का फैसला खतरनाक, विनाशकारी और कठोर है, इसे वापस लेने की जरूरत है.
 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा है कि बिना किसी सही तैयारी के यह फैसला लेना सही नहीं है. उन्होंने कहा, ‘लोगों की परेशानी सुनने के लिए मैंने खुद कई बैंकों का दौरा किया है, बैंकों में 100 का नोट नहीं है. इसलिए इस फैसले को वापस लेने की जरूरत है.’
 
‘1 फीसदी लोगों के पास कालाधन’
ममता बनर्जी ने कालेधन पर बात करते हुए कहा है कि कालाधन केवल एक फीसदी लोगों के पास है, फिर बाकी 99 फीसदी लोगों को परेशान क्यों किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दो लाख से ज्यादा एटीएम अभी भी बंद हैं, ऐसे में लोगों के पास पैसे नहीं है, जिस वजह से उन्हें खासी दिक्कत हो रही है.
 
बता दें कि 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद 500 और 1000 के नोट बंद हो गए हैं, केवल कुछ जरूरी जगहों पर ही इनका उपयोग किया जा रहा है. पर्याप्त मात्रा में एटीएम में भी 100 के नोट नहीं है, जिस वजह से लोगों के पास पैसों की काफी दिक्कत हो रही है. बैंकों में भी लंबी लाइन लगी हुई है, जिस वजह से बहुत से लोगों के पास अब भी 500 और 1000 के पुराने नोट हैं और वे जरूरत का सामान भी नहीं खरीद पा रहे हैं. 

Tags

Advertisement