Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोटबंदी पर बोले अरुण जेटली, राजनीति को स्वच्छ करने का यह पहला प्रयास

नोटबंदी पर बोले अरुण जेटली, राजनीति को स्वच्छ करने का यह पहला प्रयास

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज दोपहर नोटबंदी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बैंकों में नोटों की कोई कमी नहीं है. उन्होंने बैंककर्मियों की तारीफ में कहा कि वे बिना छुट्टी लिए लगतार काम कर रहे हैं जो कि काबिल-ए-तारीफ है.

Advertisement
  • November 12, 2016 10:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज दोपहर नोटबंदी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बैंकों में नोटों की कोई कमी नहीं है. उन्होंने बैंककर्मियों की तारीफ में कहा कि वे बिना छुट्टी लिए लगतार काम कर रहे हैं जो कि काबिल-ए-तारीफ है.
 
वित्त मंत्री ने नोटबंदी पर हो रही राजनीति पर भी कटाक्ष करते हुए कहा, ‘नोटबंदी देश की राजनीति को स्वच्छ करने का पहला प्रयास है. इस ऑपरेशन का मकसद ही क्लीन मनी है. कई लोग नोट बदलने के लिए 1 हफ्ते की छूट की मांग कर रहे हैं लेकिन ऐसा करने से ऑपरेशन का मकसद नाकाम हो जाता.’
 
उन्होंने बैंकों में हो रही भीड़ को लेकर कहा कि थोड़े दिन में भीड़ कम हो जाएगी. अब तक 33 लाख लोगों ने पैसे निकाले हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 58 लाख लोगों ने अपने नोट बदले. अभी तक SBI में 2.28 करोड़ लेन-देन हुए. लोग परेशानी सहकर भी सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नोटों पर लगातार नजर रखी जा रही है ताकि कमी न हो.
 
ATM से निकल रहे 100 के नोट
उन्होंने कहा कि फिलहाल एटीएम से 100 के नोट निकल रहे हैं, हालांकि नए नोटों की साइज अलग होने के कारण निकलने में वक्त लग रहा है. थोड़े दिनों में इस समस्या का भी समाधान हो जाएगा. सभी बैंकों में ही भरपूर मात्रा में कैश पहुंचा दिए गए हैं.
 
 

Tags

Advertisement