500 और 1000 के नोट बैन होने पर जनता में तो अफरा-तफरी मची हुई है वहीं मंदिरों में भी पुराने नोट दान न करने की अपील की है. उत्तर प्रदेश में ऐसा नजरा देखने को मिला है. दरअसल कानपुर के मंदिर में लोगों से दान पेटी में 500 और 1000 के पुराने नोट को दान न करने की अपील की गई है
Uttar Pradesh: Notices put up in a temple in Kanpur asking people not to donate scrapped Rs 500/1000 notes. pic.twitter.com/zCU0SwTEcM
— ANI UP (@ANINewsUP) November 12, 2016