नई दिल्ली. फेसबुक ने शुक्रवार शाम अपने सभी यूजर्स को डेड बता दिया. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम 20 लाख फेसबुक यूजर्स ने जब अपना अकाउंट लॉग इन किया तो देख का फेसबुक उन्हें डेड यानी मृत बता दिया बल्कि फेसबुक यूजर के होमपेज प्रोफाइल पर एक छोटा सा मेमोरियल संदेश भी भेज दिया था.
अपने एफबी प्रोफाइल पर अचानक आए इस संदेश से जैसे यूजर्स परेशान हो गए. यूजर्सों ने अपने दोस्तों के बीच इस अपनी जिंदा होने की उपस्थिति का एहसास कराते हुए संदेश भेजना शुरू कर दिए. बाद में फेसबुक ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए इसे एक भयानक गलती बताया.
फेसबुक के प्रवक्ता ने बताया कि बहुत थोड़े समय के लिए ही मेमोरियल संदेश कुछ व्यक्तियों के फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट भी हो गए थे. उन्होंने कहा कि यह एक भयानक गलती थी, इसे हमने ठीक कर लिया है. मीडिया की खबरों में यहां तक कहा गया था कि श्रद्धांजलि वाले करीब 20 लाख लोगों ने संदेश की प्रोफाइल में पोस्ट हो गए. इसके बाद फेसबुक ने शुक्रवार को ही गलती मानते हुए इस गलती को जल्द से जल्द ठीक करने की बात कही थी.
इतना ही नहीं, फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी इस बग से बच नहीं पाए. उनके फेसबुक पेज पर भी मेमोरियल मेलेज नजर आया था. फेसबुक ने अपने यूजर्स से इस मामले में माफी भी मांगी.