ओला ड्राइवर की दरियादिली देख पीएम को भी करना पड़ा उसे ‘सैल्यूट’

500 और 1000 रुपए के नोट पर बैन को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसले के बाद से पूरे देश में हड़कंप मच गया है. नोटों को एक्सचेंज करवाने और जमा करवाने के लिए लोगों को बैंकों के धक्के खाने पड़ रहे हैं.

Advertisement
ओला ड्राइवर की दरियादिली देख पीएम को भी करना पड़ा उसे ‘सैल्यूट’

Admin

  • November 12, 2016 4:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. 500 और 1000 रुपए के नोट पर बैन को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसले के बाद से पूरे देश में हड़कंप मच गया है. नोटों को एक्सचेंज करवाने और जमा करवाने के लिए लोगों को बैंकों के धक्के खाने पड़ रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद कई लोग ऐसे हैं जो पीएम मोदी के इस फैसले को सलाम कर रहे हैं. ऐसा ही एक शख्स है जिसने खुद मुश्किल की इस घड़ी में किसी के काम आना अपना फर्ज समझा हैं.
 
इस शख्स की खुद पीएम मोदी ने तारीफ भी की है. दरअसल, विप्लव अरोरा नाम के शख्स ने फेसबुक पर एक पोस्ट कर लिखा है कि आज मैंने रेलवे स्टेशन जाने के लिए एक ओला कैब बुक किया था, लेकिन दुर्भाग्य से उस वक्त मेरे पर्स में  500 के ही नोट थे. मैंने सोचा कि ओला मनी से ऑनलाइन ही पेमेंट कर दूंगा. उन्होंने आगे लिखा कि जो बिल था वो ओला मनी में मौजूद रकम से कुछ ज्यादा था. इसलिए मैने ड्राइवर को बाकी पैसे कैश देने का मन बनाया, लेकिन कोई भी एटीएम चालू नहीं मिला. उस वक्त मैं बहुत ही परेशान था.
 
ड्राइवर ने क्या कहा ?
इसके बाद जब मैने उस ड्राइवर की बात सुनी तो मेरे में मन में उसके लिए आदर और सम्मान के भाव पैदा है गए. उसके कहा कि सर बाकी के पैसे रहने दीजिए, दो पैसे कम ही कमा लेंगे. उसने आगे कहा थोड़ी सी तकलीफ होगी वो तो सब को हो रही है. उसने कहा सरकार के फैसले का सम्मान करते हुए देश की तरक्की में यह हमारा योगदान ही समझ लेंगे. बस आप बेफिक्र होकर अपनी ट्रेन लीजिए.

 
लेकिन जब इस शख्स के पोस्ट पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की नजर पड़ी तो उन्होंने इस बात की जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया है. जिसके बाद उनके इस ट्वीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसे रिट्वीट किया है.

Tags

Advertisement