नई दिल्ली. नमक की अफवाह उड़ने पर दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में लोगों का सरकार के खिलाफ गुस्सा फुट पड़ा. लोगों ने यहां जाम लगाकर डीटीसी बसों में तोड़फोड़ करने के बाद जमकर हंगामा भी किया. गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी कर दिया. हंगामा कर रहे लोगों के हमले में पांच पुलिस वाले जख्मी हो गए हैं. इनमें तीन एसआई और दो कॉस्टेबल हैं.
इस हंगामे में कई यात्रियों की भी घायल होने की खबर है, इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और बवाल करने वाले लोगों की पहचान कर रही है. बता दें कि नमक की अफवाह पर देर रात लोगों ने दुकानों में लंबी-लंबी कतारें लगा दीं, कोई 15 तो कोई 20 पेकेट नमक खरीद रहा था.
ये केवल एक अफवाह – केजरीवाल
अफवाह फैलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कुछ लोग गलत अफवाह फैला रहे हैं कि नमक और चीनी की कमी हो गई है, ये सरासर गलत है. अगर कोई जमाखोरी करेगा तो बक्शा नहीं जाएगा.’
400 रुपए किलो बिकने लगा नमक
देशभर में अचानक नमक खत्म होने की अफवाह उड़ते ही राशन की दुकानों के सामने लोगों की लंबी भीड़ देखी जा रही थी. देश में कुछ जगह नमक के दाम 100 रुपये प्रति किलो हो गए तो वहीं यूपी के बरेली में नमक 400 रुपये में बिक रहा था. लोग थैलियां भर कर नमक खरीद रहे थे.
नमक की कमी की खबर सुनते ही दुकानों के सामने लोगों की उमड़ी भीड़ को देखते हुए कानपुर नगर के जिलाधिकारी ने कहा है कि नमक की कानपुर में कोई कमी नहीं है. केवल अफवाह है कि नमक कम है. उन्होंने कहा, ‘जो भी दुकानदार नमक मांगने पर नहीं देगा या ज्यादा दाम लेकर देगा, पकड़े जाने पर या शिकायत पर 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.’