Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘भारत में लोग बैंक के बाहर धक्के खा रहे हैं और PM मोदी जापान चले गए, भक्तो जपो नमो-नमो’

‘भारत में लोग बैंक के बाहर धक्के खा रहे हैं और PM मोदी जापान चले गए, भक्तो जपो नमो-नमो’

नोटबंदी को लेकर हो रही परेशानी पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया कि भारत में लोग एटीएम और बैंकों में धक्के खा रहे हैं और मोदी जी जापान में हैं ! हे भक्तो जपो नमो नमो और खाओ गाली.

Advertisement
  • November 11, 2016 6:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. नोटबंदी को लेकर हो रही परेशानी पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया कि भारत में लोग एटीएम और बैंकों में धक्के खा रहे हैं और मोदी जी जापान में हैं ! हे भक्तो जपो नमो नमो और खाओ गाली. 
 
वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज पैसे बदलवाने के लिए बैंक पहुंचे हैं. राहुल संसद मार्ग स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच पर पहुंचे हैं. इस वक्त वे बैंक के बाहर लाइन में लगे हुए हैं. गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 के नोट बैन करने के बाद से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से गरीबों को परेशानी हो रही है.
 
 
बता दें कि प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद से 500 और 1000 के नोट बंद हो गए हैं. नोट बदलने और जमा करने के लिए बैंक 10 नवंबर से खोले गए हैं. 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक कुल 50 दिनों का समय दिया गया है नोट बदलवाने के लिए. उसके बाद भी अगर कोई पुराना नोट जमा करता है तो उसे पहचान पत्र दिखाना होगा.  
 
 
गुरुवार से बैंक खुलने के बाद से बैंकों में काफी भीड़ देखी जा रही है. लोगों की लंबी लाइन एटीएम के साथ-साथ बैंक के सामने भी लगी हुई है. 

Tags

Advertisement