नई दिल्ली. देश में नमक खत्म होने की अफवाह फैलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि नमक खत्म हो गया है, लेकिन यह सरासर गलत है.
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘ कुछ लोग गलत अफवाह फैला रहे हैं कि नमक और चीनी की कमी हो गई है, ये सरासर गलत है. अगर कोई जमाखोरी करेगा तो बक्शा नहीं जाएगा.’
वहीं मुंबई पुलिस ने भी लोगों से कहा है कि नमक खत्म होने की अफवाह पर ध्यान न दें. मुंबई पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें. नमक और किसी भी आवश्यक वस्तु की कोई कमी नहीं हुई है और न ही इनके दामों में बढ़ोत्तरी हुई है. आईजी जोन लखनऊ ने भी कहा है कि नमक की कमी सिर्फ अफवाह है, इस पर ध्यान न दिया जाए.
बता दें कि देश में नमक खत्म होने की अफवाह फैलते ही लोगों की भीड़ दुकानों के सामने जमा हो गई है. लोग थैली भर-भर कर नमक खरीद रहे हैं. इतना ही नहीं कानपुर के घंटाघर पर एक शख्स की दुकान से नमक लूट लिया गया है.
‘अफवाह फैलाने वाले पर होगी कार्रवाई’
यूपी के एडीजी दलजीत चौधरी ने नमक की कमी होने की अफवाह पर कहा है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. राज्य में नमक की कोई कमी नहीं है.