देश में नमक खत्म होने की खबर झूठी, अफवाहों पर न दें ध्यान

अभी 500 और 1000 के नोटों ने लोगों को परेशान करना खत्म नहीं किया और एक और नई मुसीबत नमक के रूप में लोगों के सामने आकर खड़ी हो गई है. जहां अभी लोग 100 और 2000 के नोट पाने के लिए भटक रहे हैं तो वहीं अब कुछ लोगों ने नमक के लिए भटकना शुरू कर दिया है.

Advertisement
देश में नमक खत्म होने की खबर झूठी, अफवाहों पर न दें ध्यान

Admin

  • November 11, 2016 4:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली. अभी 500 और 1000 के नोटों ने लोगों को परेशान करना खत्म नहीं किया और एक और नई मुसीबत नमक के रूप में लोगों के सामने आकर खड़ी हो गई है. जहां अभी लोग 100 और 2000 के नोट पाने के लिए भटक रहे हैं तो वहीं अब कुछ लोगों ने नमक के लिए भटकना शुरू कर दिया है.

 
देश में अचानक नमक खत्म होने की अफवाह फैल गई है. अफवाह उड़ते ही राशन की दुकानों के सामने लोगों की लंबी भीड़ देखी जा रही है. देश में कुछ जगह नमक के दाम 100 रुपये प्रति किलो हो गए तो वहीं यूपी के बरेली में नमक 400 रुपये में बिक रहा है. लोग थैलियां भर कर नमक खरीद रहे हैं.
 
मुख्यत दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, पश्चिम यूपी में नमक खत्म होने की अफवाह तेजी से फैल रही है. लोग नमक खत्म होने की खबर सुनते ही दुकानों पर जा पहुंचे हैं. वहीं दिल्ली के तुर्कमान गेट के पास चांदनी महल इलाके में नमक 400 रुपये प्रति किलो बिका है. 
 
कानपुर में पथराव
यूपी के कानपुर में नमक खत्म होने की अफवाह के चलते ही दुकानों के सामने लोगों की खासी भीड़ जमा हो गई. इतना ही नहीं कानपुर के शक्कर पट्टी और घंटाघर में नमक को लेकर पथराव भी हुआ. पथराव के बाद मार्केट को दहशत में बंद कर दिया गया.
 
‘नमक की कमी नहीं’ 
नमक की कमी की खबर सुनते ही दुकानों के सामने लोगों की उमड़ी भीड़ को देखते हुए कानपुर नगर के जिलाधिकारी ने कहा है कि नमक की कानपुर में कोई कमी नहीं है. केवल अफवाह है कि नमक कम है. उन्होंने कहा, ‘जो भी दुकानदार नमक मांगने पर नहीं देगा या ज्यादा दाम लेकर देगा, पकड़े जाने पर या शिकायत पर 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.’
 

Tags

Advertisement