नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वैट डिपार्टमेंट के छापेमारी की खबर को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा है कि वैट डिपार्टमेंट किसी तरह की कोई छापेमारी नहीं कर रहा है, वैट डिपार्टमेंट की छापेमारी की अफवाह झूठी है.
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली सरकार का वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) डिपार्टमेंट छापेमारी कर रहा है यह खबर झूठी है. वैट डिपार्टमेंट नहीं कर रहा है कोई छापेमारी. अगर कोई आपसे कहे कि वह वैट डिपार्टमेंट से है तो उसका आईडी कार्ड मांगे और पुलिस से शिकायत करें.’
बता दें कि केजरीवाल ने यह बात तब कही जब दिल्ली वैट डिपार्टमेंट की तरफ से छापेमारी की खबरें सामने आ रही थीं. गुरुवार को यह खबर आई थी कि दिल्ली वैट डिपार्टमेंट पुरानी दिल्ली, सदर बाजार और चांदनी चौक पर छापेमारी कर रहा है. यह छापेमारी की खबर 500 और 1000 के नोट बैन होने के बाद आ रही हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 के नोट बैन के ऐलान के बाद से इनकम टैक्स विभाग ने देशभर में कई जगह छापे मारी की है. इनकम टैक्स ने ज्यादातर दिल्ली-मुंबई में छापे मारे हैं. आज आयकर विभाग ने उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर छापे मारे हैं. वहीं बाहुबली के प्रोड्यूसर के दफ्तर में भी आयकर विभाग के छापे मारने की खबर सामने आई है.