गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, लूटी जा सकती हैं ATM की कैश वैन

नई दिल्ली. 500 और 1000 के पुराने नोट बैन होने के बाद बैंकों में नोट बदलवाने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट रही है. इन हालातों को देखते हुए बैंकों में नकदी की भारी जरूरत पड़ती रहती है, इससे लगातार नोट सप्लाई की व्यवस्‍था जरूरी हो गई.  ऐसे में कुछ आपराधिक तत्व इन कैश वैन से लूटपाट भी करने की संभावना जताई जा रही है.

इसी आशंका के चलते गृह मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को एक एडवाइजरी जारी की गई है, इसमें बैंकों और एटीएम की कैश वैन को पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं. मंत्रालय ने ये भी आशंका जताई है कि नकदी न मिलने के कारण आम लोगों में असंतोष बढ़ने के कारण कानून-व्यवस्‍था की समस्या आ सकती है. ऐसे में ये जरूरी है कि बैंकों की कैश वैन की पुख्ता सुरक्षा की जाए.
गृहमंत्रालय ने इसके लिए तीन वरिष्ठ अधिकारियों को नियुक्त किया है. ये सभी अधिकारी राज्यों के पुलिस प्रमुखों के संपर्क बनाए रहकर बैंक और एटीएम कैश वन की सुरक्षा व्यवस्‍था की पूरी समीक्षा करेंगे. ये भी बताया जा रहा है कि हर तीन-चार घंटे पर इस मामले में सभी राज्यों से जानकारी ली जा रही है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सात नवंबर की रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए कहा कि 8 और 9 नवंबर की मध्यरात्रि से 500 और 1000 के नोट बंद हो जाएंगे. 500 और 1000 के नोटों के अलावा बाकी सभी नोट और सिक्के नियमित हैं और उनसे लेन-देन हो सकता है.
admin

Recent Posts

दिलजीत दोसांझ का आज 41 वां जन्मदिन, जानें इस सिंगर ने कैसे बनाई वर्ल्डवाइड में अपनी पहचान

दिल-लुमिनाटी टूर इतिहास में किसी पंजाबी संगीत कलाकार द्वारा किया गया सबसे बड़ा उत्तरी अमेरिकी…

9 minutes ago

अक्षय कुमार पर भारी पड़े हिमेश रेशमिया, फैंस बोले- बॉलीवुड का मसीहा

साल 2025 की शुरुआत कई धमाकेदार फिल्मों के साथ होने वाली है। बता दें जनवरी…

11 minutes ago

Google Maps पर हुआ बड़ा बदलाव, अब पल भर में पता चेलगा मेट्रो का टाइमटेबल

मेट्रो ट्रेन रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है। वहीं इसे और सुगम…

34 minutes ago