500 और 1000 के पुराने नोट बैन होने के बाद बैंकों में नोट बदलवाने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट रही है. इन हालातों को देखते हुए बैंकों में नकदी की भारी जरूरत पड़ती रहती है, इससे लगातार नोट सप्लाई की व्यवस्था जरूरी हो गई. ऐसे में कुछ आपराधिक तत्व इन कैश वैन से लूटपाट भी करने की संभावना जताई जा रही है.
Home Ministry issues an advisory asking all the States to provide security to the banks, post offices and agencies managing ATMs and cash.
— ANI (@ANI_news) November 11, 2016