नितिन गडकरी ने किया ऐलान, 14 नवंबर तक टोल फ्री रहेंगे सभी नेशनल हाईवे

सड़क परिवहन और राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितन गडकरी ने 14 नवंबर तक सभी नेशनल हाईवे को टोल फ्री करने का ऐलान किया है. गडकरी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

Advertisement
नितिन गडकरी ने किया ऐलान, 14 नवंबर तक टोल फ्री रहेंगे सभी नेशनल हाईवे

Admin

  • November 11, 2016 1:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. सड़क परिवहन और राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितन गडकरी ने 14 नवंबर तक सभी नेशनल हाईवे को टोल फ्री करने का ऐलान किया है. गडकरी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
 
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘यातायात सही तरीके से चल सके इसलिए सभी नेशनल हाईवे को 14 नवंबर तक टोल फ्री किया जाता है.’
 
बता दें कि इससे पहले 11 नवंबर तक के लिए सभी नेशनल हाईवे को टोल फ्री किया गया था, लेकिन 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद से ट्रेफिक नेशनल हाईवे में लगातार बढ़ता जा रहा है इसलिए इसकी समय सीमा बढ़ा दी गई है.
 
प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद से ही 500 और 1000 के नोट बंद हो गए हैं, जिसके बाद से लोगों को पैसों की दिक्कत हो रही है. नोट जमा और बदलने के लिए 10 नवंबर से ही बैंकों में लंबी लाइन लगी हुई है, जिसकी वजह से हर किसी के पास 100 और 2000 के नोट नहीं हैं. एटीएम के सामने भी लंबी लाइन लगी हुई है.
 
टोल पर पैसे देने के लिए लोगों के पास जरूरत के हिसाब से नोट ना होने की वजह से काफी दिक्कत हो रही है, हाईवे पर लगातार ट्रेफिक जाम हो रहा है. कुछ जगहों पर तो लोग आपस में ही भिड़ भी गए हैं. यमुना एक्सप्रेस-वे पर टोल कर्मियों के साथ लोगों की भिड़ने की खबर है. पीएम के आदेशों का हवाला देकर लोग टोल फ्री करने की मांग कर रहे थे, जिसके बाद टोल कर्मियों और जनता के बीच झड़प हो गई.

Tags

Advertisement