सुरजेवाला हरियाणा के हैं इसलिए सतलुज-यमुना लिंक पर SC के फैसले का स्वागत किया: कैप्टन

सतलुज-यमुना लिंक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में पंजाब कांग्रेस प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है कि रणदीप सुरजेवाला सुप्रीम कोर्ट के फैसले से इसलिए सहमत हैं क्योंकि वे हरियाणा के हैं. कैप्टन ने यह बात इंडिया न्यूज़ को दिए अपने एक खास इंटरव्यू में कही है.

Advertisement
सुरजेवाला हरियाणा के हैं इसलिए सतलुज-यमुना लिंक पर SC के फैसले का स्वागत किया: कैप्टन

Admin

  • November 11, 2016 11:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. सतलुज-यमुना लिंक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में पंजाब कांग्रेस प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है कि रणदीप सुरजेवाला सुप्रीम कोर्ट के फैसले से इसलिए सहमत हैं क्योंकि वे हरियाणा के हैं. कैप्टन ने यह बात इंडिया न्यूज़ को दिए अपने एक खास इंटरव्यू में कही है.
 
कैप्टन ने कहा, ‘कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला हरियाणा के हैं इसलिए वे सतलुज-यमुना लिंक पर कोर्ट के फैसले से सहमत हैं और उसका स्वागत कर रहे हैं, लेकिन यह दर्द हमारा है, पंजाब का है.’
 
 
‘सोनिया गांधी से बात नहीं हुई’
कैप्टन ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से इस मुद्दे पर बातचीत को लेकर कहा है कि उनसे कोई बात नहीं हुई है. उन्होंने कहा, ‘हमारे फैसले से सेंट्रल लीडरशिप का कोई लेना-देना नहीं है, यह हमारा दर्द है, हम ही समझेंगे.’ उन्होंने कहा कि इस्तीफा देकर जनता को यह संदेश दिया गया है कि हम सब उनके साथ हैं.
पंजाब के पास नहीं है पानी 
कैप्टन ने कहा कि पंजाब के पास पानी है ही नहीं तो वह हरियाणा को कैसे देगा. उन्होंने कहा, ‘हम सत्ता में आएंगे तो फैसला रद्द करेंगे. संवैधानिक प्रक्रिया के तहत विकल्प मौजूद हैं.’ 
 
‘जनता दे दो तिहाई बहुमत’
कैप्टन ने कहा, ‘हम लोगों से कहेंगे कि हमें दो तिहाई बहुमत दें ताकि हमें फैसला लेने के लिए किसी पर निर्भर ना रहना पड़े.’ 
 
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सतलुज-यमुना लिंक के मुद्दे पर फैसला सुनाते हुए कहा कि निर्माण कार्य जारी रहेगा और हरियाणा को उसके हिस्से का पानी दिया जाएगा. कोर्ट के फैसले के विरोध में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया और साथ ही पंजाब कांग्रेस के सभी विधायकों ने भी अपनी सदस्यता छोड़ दी थी. कैप्टन ने पहले ही कहा था कि अगर फैसला पंजाब के पक्ष में नहीं आएगा तो वे इस्तीफा दे देंगे. 
 
 
कैप्टन ने जहां सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में इस्तीफा दे दिया तो वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया था.

Tags

Advertisement