मंगलवार को सरकार के फैसले के अनुसार 500 और 1000 के नोट बंद हो जाने के बाद गुरुवार से नए 2000 के नोट देशभर में मिलने शुरू हो गए लेकिन तमिलनाडु में उस समय हड़कंप मच गया जब चुनाव अधिकारियों ने नए दो हजार रुपये के 36 हजार नोट पकड़ लिए.
तमिलनाडु. मंगलवार को सरकार के फैसले के अनुसार 500 और 1000 के नोट बंद हो जाने के बाद गुरुवार से नए 2000 के नोट देशभर में मिलने शुरू हो गए लेकिन तमिलनाडु में उस समय हड़कंप मच गया जब चुनाव अधिकारियों ने नए दो हजार रुपये के 36 हजार नोट पकड़ लिए.
यह नोट एक वैन में चुनाव अधिकारियों की सर्विलांस टीम ने पकडे थे. इस वैन में से कुल 7 करोड़ 85 लाख रुपये जब्त किए गए थे. चुनाव अधिकारियों की सर्विलांस टीम ने ये ऐक्शन एक खूफिया जानकारी के बाद लिया था.
बता दें कि गुरुवार से देश भर में नए नोट मिलने शुरू ही हुए थे और फिलहाल कोई भी 4 हज़ार से ज्यादा की राशि बैंक से नहीं निकाल सकता. ऐसे में हड़कंप मचना लाज़मी था. 19 नवंबर को तंजावुर में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते यह चुनाव अधिकारियों की सर्विलांस टीम अलर्ट पर थी.
यहां भेजे जा रहे थे पैसे
इन नोटों को पकडे जाने के बाद हुई छानबीन से पता चला कि यह पैसा बैंक ऑफ़ बड़ौदा में डालने के लिए भेजा जा रहा था. यह नोट मिलने से शुरुआत में हड़कंप का माहौल बन गया था लेकिन बैंक की ओर से जानकारी मिलने के बाद सभी ने राहत की सांस ली.
बता दें कि पकडे गए सात करोड़ 85 लाख में से दो हजार रुपये के 36 हजार नए नोट और 100 रुपये के 65 हजार नोट शामिल थे.