Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 500 और 1000 के पुराने नोट बदलने का सबसे पुख्ता तरीका, जानने के लिए यहां करें क्लिक

500 और 1000 के पुराने नोट बदलने का सबसे पुख्ता तरीका, जानने के लिए यहां करें क्लिक

अगर आपको लगता है कि आपकी गाढ़ी कमाई के 500 और 1000 के नोट 'कागज के टुकड़े' में बदल गए हैं तो ऐसा बिलकुल नहीं है. अगर आप इन नोटों को बदलने और कैश निकाले एटीएम जा रहे हैं तो अभी परेशानी उठानी पड़ सकती है.

Advertisement
  • November 11, 2016 8:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
 नई दिल्ली.  अगर आपको लगता है कि आपकी गाढ़ी कमाई के 500 और 1000 के नोट ‘कागज के टुकड़े’ में बदल गए हैं तो ऐसा बिलकुल नहीं है. अगर आप इन नोटों को बदलने और कैश निकाले एटीएम जा रहे हैं तो अभी परेशानी उठानी पड़ सकती है. 
 
इसकी वजह है कि अभी सभी एटीएम में कैश पूरी तरह डाला नहीं जा सकता है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की हेड अरुंधति भट्टाचार्य ने भी माना है कि स्थिति के पूरी तरह सामान्य होने में कम से कम 10 दिन और लग जाएंगे.
 
इसलिए अगर आप कैश निकालने एटीएम जा रहे हैं तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें
1- अभी 500 और 1000 के पुराने नोट पूरी तरह से एटीएम से बाहर नहीं निकाले जा सके हैं. ये प्रक्रिया अभी जारी है. इसलिए अभी आपको थोड़ा धैर्य बनाए रखना होगा.
 
2- अभी एटीएम से सिर्फ 100 ही रुपए को नोट ज्यादा निकल रहे हैं. कुछ जगहों पर 500 के नोट भी आ रहे हैं. 
 
3- अगर आपके पास एसबीआई का खाता है तो आपको थोड़ा राहत मिल सकती है क्योंकि गुरुवार की रात से जमा करने की मशीन अब 50000 तक रुपया डिपोजिट कर रही हैं. हालांकि कई जगहों पर अभी मशीन काम नहीं कर रही है.
 
4- दूसरे बैंक के एटीएम से पैसा निकालने पर लगने वाला सरचार्ज हटा भी लिया गया है.
 
5- पुराने नोटों से अभी फीस, टैक्स, पेनाल्टी आदि को जमा किया जा सकता है.
 
कुछ महत्वपूर्ण सवाल
 
1- अपने पुराने 500 और 1000 के नोटों का क्या करें?
– इनको आप किसी भी बैंक की शाखा, पोस्ट ऑफिस में जाकर इन नोटों के बदले एक दिन में अधिकतम 4 हजार रुपए निकाल सकते हैं. नोट बदलने की समय सीमा 31 दिसंबर तक है.
 
2- पहचान पत्र में क्या दिखाना है ?
– आधार कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड, पासपोर्ट, पैन. इनकी फोटोकॉपी ले जाना न भूलें. इसमें अपना हस्ताक्षर जरूर करें. आपको बैंक में एक फॉर्म दिया जाएगा. जिसे भरकर उसमें ये इनमें से किसी एक की फोटो कॉपी लगानी होगी.
 
3- नहीं है बैंक खाता?
– अगर आपके पास बैंक खाता नहीं है तो अपने किसी रिश्तेदार, सहयोगी का खाते में पैसा डाल सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको एक उसकी लिखित सहमति दिखानी होगी. इसके साथ आपका एक पहचान पत्र भी लगेगा.
 
4- क्या सभी बैंकों की शाखाओं पर बदला जा सकता है ?
– अगर आपको पुराने नोटों के बदले 4 हजार रुपए तक बदलने हैं तो किसी भी बैंक की शाखा में जा सकते हैं लेकिन इसके लिए साथ में पहचान पत्र होना चाहिए. लेकिन अगर 4 हजार से ज्यादा के नोट बदलने हैं तो उसके लिए आपको अपनी ही बैंक की शाखा में जाना होगा. लेकिन यह पैसा सीधे आपके खाते में जाएगा वह आपको कैश नहीं मिलेगा.
 
5- क्या बदले में किसी और को बैंक भेजा जा सकता है?
– अगर इस समय बैंक जानें में असमर्थ हैं तो आपको एक लिखित सहमति पत्र देना होगा. उसके बाद उसको शख्स को इस सहमति पत्र के साथ बैंक में वैध पहचान पत्र दिखाना होगा
 
अगर आपको निकालने हैं बैंक से पैसे
1- इसके लिए आपक बैंक की शाखा और पोस्ट ऑफिस जाएं.
2- एक दिन में 10000 रुपए से ज्यादा नहीं निकाल सकते हैं. वहीं एक सप्ताह में 20 हजार रुपए निकाल सकते हैं. जिसमें एटीएम से भी निकालना जुड़ा है.पैसा निकालने के लिए चेक और विड्रॉल स्लिप का इस्तेमाल करना है. 
3- एटीएम से एक दिन में 18 नवंबर 2000 रुपए निकाले जा सकते हैं. उसके बाद 19 नवंबर तक 4 हजार रुपए निकाले जा सकते हैं. 
4- घबराने और हड़बड़ाने की जरूरत नहीं है. सभी बैंकों को शनिवार और रविवार को भी खोलने का आदेश दिया गया है.
 
 

Tags

Advertisement