नई दिल्ली. केंद्र सरकार की ओर से 500 और 1000 हजार के नोटों को बंद करने के फैसले का विरोध करने पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती, सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव,कांग्रेस उपाध्य राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री मायावती पर निशाना साधा है.
शाह ने प्रेस कान्फेंस कर पूछा कि इस फैसले से काला धन रखने वालों, हवाला कारोबारियों और जाली नोटों का रैकट चलाने वालों की दिक्कतों हो सकती है लेकिन राजनीतिक दलों का विरोध आश्चर्यजनक है.
बीजेपी अध्य़क्ष ने कहा कि नोटों के बंद हो जाने से कमजोर वर्ग के लोगों, छोटे व्यापारियों, गरीबों को घबराने की जरूरत नहीं है. वह आराम से 31 दिसंबर तक सभी नोटों को जमा कर सकते हैं.
शाह ने आश्वासन देते हुए कहा ‘इसमें किसी को भी दिक्कत नही होगी. बीते दो दिनों से बैंक और कर्मचारी जनता का सहयोग कर रहे हैं उनका अभिनंदन है. भ्रष्टाचार के खिलाफ जो अभियान मोदी सरकार ने शुरू किया है उसमें सभी को जुड़ने की जरूरत है. इतना ही नहीं सभी इसका स्वागत कर रहे हैं.’
उन्होंने कहा कि आम लोगों को हो रही है दिक्कतों पर सरकार ध्यान दे रही है. इसलिए अस्पतालों, सरकारी कार्यालयों, टोल, रेलवे स्टेशनों पर पुराने नोटों से काम ही चलाया जा रहा है.
वहीं लोगों की शादी के कार्यक्रमों में आ रही दिक्कत पर शाह ने कहा कि ऐसे कामों के लिए चेक का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
शाह ने कहा कि देश की जनता से अपील करता हूं कि हो सकता है थोडा बहुत आपको दिक्कत हो सकती है लेकिन आपको सहयोग करना है ताकि देश के अर्थतंत्र को मजबूती दी जा सके.
आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान…
बांसुरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने अभी तक इमामों और मौलवियों…
चर्चा है कि बांग्लादेशी कट्टरपंथी अब देश के राष्ट्रपति और सेना प्रमुख को जबरन हटा…
अशोक गहलोत ने कहा कि मनमोहन सिंह जी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनका…
अगर आप भी रिलायंस जियो या भारती एयरटेल के महंगे मोबाइल रिचार्ज से तंग आ…
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, अंडमान और निकोबार द्वीप…