हमारे देश की राष्ट्रीय भाषा हिंदी को अब दूसरे देशों में भी प्रथिकता दी जा है, जो कि देश के लिए काफी गर्व की बात है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान देखने को मिला है. दरअसल, वहां चुनाव के दौरान मतदान बैलेट पेपर यानि मतदान पत्र पर हिंदी देखने को मिली है.
Hindi was an official language on the US Ballot receipt paper. pic.twitter.com/UlOtECoKsy
— Rishi Kapoor (@chintskap) November 10, 2016