नई दिल्ली. यदि आपके पास 500 और 1000 के नोट हैं और आप उसे परेशान हैं तो आपको परेशान होने की दरकार नहीं है, क्योंकि आप अपने पुराने नोटों से बिजली बिल जमा कर सकते हैं.
500-1000 के नोट के बंद होने के बाद लोगों की परेशानियों को देखते हुए बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस राजधानी पावन लिमिटेड और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड ने 11 नवंबर यानि शुक्रवार को भी पुराने नोट को लेने का फैसला लिया है.
इस संबंध में काउंटर पर एक नोटिस भी लगाया गया है. कंपनी के मुताबिक सरकार के निर्देशों के मुतबिक यह फैसला लिया गया है. ताकि लोगों को नोटों को खपाने में परेशानी न हो. दिल्ली के अलावा झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान सहित कई राज्यों के बिजली विभाग ने यह सुविधा दी है.
बता दें कि मंगलवार को नोट के बंद होने की घोषणा के बाद से लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं, हालांकि दो दिन बाद बैंकों के खुलने से लोगों की कुछ परेशानियां कम हुईं लेकिन लोगों को भयंकर भीड़ का भी सामना करना पड़ा. फिलहाल तमाम एटीएम से भी अब पैसै निकल रहे हैं, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है.