नई दिल्ली. हिंदुस्तान का ऑपरेशन 82K, एक ऐसा ऑपरेशन जिसने चीन और पाकिस्तान में खलबली मचा दी है. दो दिन के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जापान पहुंच चुके हैं, जहां वो कई अहम समझौतों पर दस्तखत करेंगे, लेकिन इनमें सबसे खास है वो डील जिसने चीन को भी ख़ौफ़ज़दा कर दिया है.
अब समंदर में चीन और पाकिस्तान की कोई चाल काम नहीं आएगी. हिंदुस्तान के खिलाफ हर साजिश मिट्टी में मिल जाएगी, क्योंकि देश के दुश्मनों का दिल दहलाने आ रहे हैं मोदी के सुपर सुमो.
एम्फीबियस यूएस-2 नाम का जापान का सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट बहुत जल्द भारत का होने वाला है. एम्फीबियस विमान में 4 बड़े टर्बो इंजन लगे हैं, इनसे ये जमीन और पानी दोनों जगह लैंडिंग और टेक ऑफ कर सकता है. आपात स्थिति में ये 30 सैनिकों को ‘हॉट जोन’ तक ले जा सकता है.
हॉट जोन का मतलब वो इलाका जहां जंग जैसे हालात हों और वहां जल्द से जल्द सैनिकों और सैन्य साजो सामान पहुंचाए जाने की जरूरत हो. ऐसी स्थिति में एम्फीबियस एयरक्राफ्ट बेहद शॉर्ट नोटिस पर अपने काम को अंजाम दे सकता है.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए मोदी के 12 सूमो.