Video: पाकिस्तानी मीडिया ने की नोट बैन पर PM मोदी की जमकर तारीफ, नवाज को दी सीखने की सलाह
Video: पाकिस्तानी मीडिया ने की नोट बैन पर PM मोदी की जमकर तारीफ, नवाज को दी सीखने की सलाह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए 500 और 1000 के नोट बंद करने के की तारीफ ने सिर्फ भारत में हो रही है बल्कि पाकिस्तान में भी इस फैसले की काफी सराहना की जा रही है. पाकिस्तान के चैनलों में नोटबंद की चर्चा काफी हो रही है और पाकिस्तान के विशेषज्ञों ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है.
November 10, 2016 5:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए 500 और 1000 के नोट बंद करने के की तारीफ ने सिर्फ भारत में हो रही है बल्कि पाकिस्तान में भी इस फैसले की काफी सराहना की जा रही है. पाकिस्तान के चैनलों में नोटबंद की चर्चा काफी हो रही है और पाकिस्तान के विशेषज्ञों ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है. साथ वहां के विशेषज्ञों ने लगे हाथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जैसा बड़ा दिल दिखाने की मांग भी की है.
पाकिस्तान में मोदी सरकार की तारीफ की इस चर्चा की एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सबसे दिलचस्प बात ये है कि पाकिस्तान गेस्ट ने सिर्फ भारत सरकार की तारीफ की बल्कि ये भी कहा कि एशिया में अकेले भारत तरक्की ना करे पाकिस्तान को भी करने दे. पाकिस्तानी गेस्ट ने कहा कि पड़ोसी अगर गरीब होगा तो वो अमीर के लिए खतरा भी बन सकता है.
इस वीडियो में पाकिस्तानी एंकर के जवाब में दो विशेषज्ञ एक-एक करके अपनी बात रखते हैं. इसमें एक पाकिस्तानी गेस्ट बोलते हैं कि पीएम मोदी को पूर्व पीएम वाजपेई जी जैसा बड़ा दिल भी दिखाना चाहिए. उनको शांती से बैठकर पाकिस्तान के साथ सारे मुद्दों पर बातचीत करनी चाहिए और नए सिरे भारत और पाकिस्तान तरक्की की राह पर चलें.
उन्होंने कहा कि अगर ये क्षेत्र विकास नहीं करेगा, तो हमें भी इस बात से दिक्कत रहेगी, यहां तक कि अफगानिस्तान भी दिक्कत में ही रहेगा और इन सबकी वजह से भारत दिक्कत में आ जाएगा. अगर भारत के साथ चीन के साथ अपने विवाद खत्म करने की कोशिश कर सकता है तो पाकिस्तान के साथ भी भारत को कोशिश करनी चाहिए. ताकी पूरा एशिया तरक्की करे.
दूसरे विशेषज्ञ ने कहा कि इतिहास ये कहता है दुनिया के जितने गरीब लोग थे वो और गरीब होते जाते हैं, वो पूरे देश, सभ्याताओं और अमीरों के लिए खतरा बनते जाते हैं. तो बेहतर ये है कि भारत अकेले ही तरक्की ना करे, दोनों देश आपस में मुद्दे तय करें और उन पर बात करे. भारत भी करे पाकिस्तान भी करे और सभी देश भी तरक्की करें.