वेस्टर्न रेलवे ने वेटिंग टिकट की बुकिंग पर लगी पाबंदी हटाई

वेस्टर्न रेलवे ने रेलवे टिकट पर लगाई पाबंदी हटा दी है. कालेधन को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने के बड़े फैसले के बाद से ही रेलवे काउंटर में लोगों की खासी भीड़ देखी जा रही थी, जिसके बाद रेलवे विभाग ने एक कड़ा फैसला लेते हुए वेटिंग टिकट की बुकिंग पर पाबंदी लगा दी थी.

Advertisement
वेस्टर्न रेलवे ने वेटिंग टिकट की बुकिंग पर लगी पाबंदी हटाई

Admin

  • November 10, 2016 3:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. वेस्टर्न रेलवे ने रेलवे टिकट पर लगाई पाबंदी हटा दी है. कालेधन को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने के बड़े फैसले के बाद से ही रेलवे काउंटर में लोगों की खासी भीड़ देखी जा रही थी, जिसके बाद रेलवे विभाग ने एक कड़ा फैसला लेते हुए वेटिंग टिकट की बुकिंग पर पाबंदी लगा दी थी.
 
वेस्टर्न रेलवे ने पहले फैसला किया था कि आज और कल तक कोई भी वेटिंग की टिकट बुक नहीं की जाएगी, जिसके बाद अब रेलवे ने अपने इस फैसले को पलटते हुए टिकट बुकिंग पर लगाई रोक हटा दी है. बता दें कि नोट बैन के बाद से ही रिजर्वेशन काउंटर पर बुकिंग 5 गुना बढ़ गई है. 
 
बता दें कि प्रधानमंत्री ने नोट बैन के साथ-साथ यह भी ऐलान किया था कि रेलवे टिकट बुकिंग के लिए 500 और 1000 के नोट का इस्तेमाल 11 नवंबर तक किया जाएगा, जिसके बाद से ही लोगों ने फर्स्ट और सेकंड एसी की वेटिंग टिकट खरीदना शुरू कर दिया था. 
 
ज्यादा वेटिंग टिकट की बुकिंग होता देख रेलवे के प्रवक्ता ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि 11 नवंबर तक वेटिंग टिकट बुक करने वालों को रिफंड का पैसा कैश में नहीं मिलेगा उसे अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा, जिसके बाद इस बात की भी जांच की जाएगी कि किसी के अकाउंट में ज्यादा पैसा ट्रांसफर तो नहीं हो रहा है, अगर किसी के अकाउंट में बड़ा अमाउंट ट्रांसफर होता है तो उसकी जांच की जाएगी.
 

Tags

Advertisement