Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोट बैन पर जनता ने मेरे फैसले का सम्मान किया, मैं बहुत खुश हूं: PM मोदी

नोट बैन पर जनता ने मेरे फैसले का सम्मान किया, मैं बहुत खुश हूं: PM मोदी

बैंकों में 500 और 1000 के नोट बदलने का काम तेजी से शुरू हो गया है. देश भर में कई बैंक गुरुवार सुबह समय से पहले खुल गए. ताकी लोगों को ज्यादा परेशानी ना हो. हालांकि बैंको के बाहर कई जगह लोगों की लंबी कतार देखने को मिली. कुछ जगह लोग शिकायत भी करते दिखे.

Advertisement
  • November 10, 2016 2:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. बैंकों में 500 और 1000 के नोट बदलने का काम तेजी से शुरू हो गया है. देश भर में कई बैंक गुरुवार सुबह समय से पहले खुल गए. ताकी लोगों को ज्यादा परेशानी ना हो. हालांकि बैंको के बाहर कई जगह लोगों की लंबी कतार देखने को मिली. कुछ जगह लोग शिकायत भी करते दिखे. वहीं सभी बैंकों ने भरोसा दिलाया कि उन्होंने लोगों को परेशानी न हो इसलिए उनकी सुविधा के लिए बहुत कुछ किया है.
 
 
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए अटूट प्रयास कर रही है. साथ ही वह देश के सभी नागरिकों तक विकास का लाभ पहुंचाना चाहती है. उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा है कि आपको जानकर बहुत खुशी हो रही है कि लोग बैंकिग अधिकारियों का आभार व्यक्त कर रहे हैं और शांति के साथ व्यवस्थित तरीके से अपने नोट बदलवा रहे हैं.
 
पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं आप लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि केंद्र सरकार पूरा प्रयास कर रही है कि एक भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाने को लेकर और इससे देश के हरेक नागरिक का विकास होगा. उन्होंने आगे कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि लोगों ने इस फैसला का सम्मान किया है और धीरज रखकर इस भागीदारी में अपना योगदान दिया है. ये फैसला आपके आने वाले भविष्य में काफी फायदा देगा.
 
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए कहा कि 8 और 9 नवंबर की मध्यरात्रि से 500 और 1000 के नोट बंद हो जाएंगे. 500 और 1000 के नोटों के अलावा बाकी सभी नोट और सिक्के नियमित हैं और उनसे लेन-देन हो सकता है. 

Tags

Advertisement