नई दिल्ली. सतलुज-यमुना लिंक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कांग्रेस में ही दो फाड़ होता दिख रहा है. जहां पंजाब कांग्रेस प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोर्ट के फैसले के विरोध में इस्तीफा दे दिया है तो वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता और हरियाणा के नेता रणदीप सुरजेवाला ने कोर्ट के फैसले की तारीफ की है.
सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा है कि न्याय व सच्चाई की जीत हुई है और संविधान जीत गया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘न्याय व सच्चाई की जीत हुई. सविंधान की विजय. राष्ट्रहित में मोदी जी को सतलुज-यमुना नहर पर सप्रीम कोर्ट का फैसला फौरन लागू करवाना चाहिए.’
बता दें कि सतलुज-यमुना लिंक पर हो रहे निर्माण कार्य के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पंजाब कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने लिंक पर हो रहे निर्माण कार्य को जारी रखने का आदेश देते हुए कहा है कि हरियाणा के लोगों को उनके हिस्से का पानी मिलेगा और निर्माण कार्य भी जारी रहेगा. कोर्ट के फैसले के बाद ही अमरिंदर सिंह के साथ-साथ पंजाब कांग्रेस के सभी विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है.
क्या है सतलुज-यमुना लिंक विवाद
सतलुज-यमुना लिंक नहर के पानी को लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच काफी लम्बे समय से विवाद चल रहा था. बता दें कि 2004 में तत्कालीन राष्ट्रपति ने इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट से सलाह मांगी थी.
क्या कहा था कांग्रेस ने?
इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जवाब में पंजाब सरकार ने कहा था कि जब यह समझौता हुआ था तब हालात कुछ और थे आज हालात कुछ और हैं. पंजाब के पास जो पानी है उससे उसकी जरुरतें पूरी नहीं हो पा रही हैं तो वह हरियाणा को पानी कैसे दे. पंजाब भी पीछे हटने को तैयार नहीं था. उसका कहना था कि उसे हरियाणा को पानी देने के लिए उसे मजबूर करना किसी भी तरह ठीक नहीं है. दूसरी तरफ हरियाणा यह उम्मीद कर रहा ता कि फैसला उसके हक में आएगा .
कांग्रेसे के नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पहले ही कहा था कि अगर फैसला पंजाब के खिलाफ आया तो कांग्रेस के सभी विधायक विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे.