नई दिल्ली. 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने के फैसले के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है. केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने लोगों को पहले ही इस फैसले के बारे में बताया दिया था और उन्होंने अपने पैसे को ठिकाने लगा दिया, साथ ही मुझे एक बात समझ नहीं आती कि 1000 का नोट बंद कर और 2000 का नोट जारी कर आप भ्रष्टाचार को कैसे रोक सकते हैं.
केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने स्विस बैंकों में जमा कालेधन पर आखिर कार्रवाई क्यों नहीं की गई? केजरीवाल ने कहा है कि हर कोई जानता है यहां तक बच्चा-बच्चा तक जानता है कि कालाधन स्विस बैंकों में पड़ा हुआ है. प्रधानमंत्री जी आपको भी पता है कि कालाधन कहां है.
केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के वक्त 648 ऐसे लोगों की लिस्ट आई थी, जिनका अकाउंट स्विस बैंकों में था. इस लिस्ट पर कांग्रेस सरकार ने तो कोई एक्शन नहीं लिया लेकिन आपने भी इस बात पर कोई कार्रवाई नहीं की.
उन्होंने कहा कि मैंने अंबानी सहित कईयों के अकाउंट नंबर आपको दिए थे. मोदी जी आज शाम ही उन 648 लोगों को अरेस्ट कर लो, इससे पूरे देश में कालाधन एक झटके में खत्म हो जाएगा. लेकिन आप ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि वो आपके दोस्त हैं.
साथ ही केजरीवाल ने कहा कि आप लोग कह रहे हैं कि अगर कोई भी 2.5 लाख से ज्यादा बैंकों में पैसे जमा करवाता है तो उस पर आप लोग 200 प्रतीशत का जुर्माना लगाएंगे. एक किसान या रिक्शेवाले दस साल कर अपनी-अपनी पाई-पाई जमा करके 5 से 10 लाख रुपए जोड़े होंगे जो अपने बच्चों की शादी के लिए या फिर किसी और काम के लिए.
केजरीवाल ने कहा कि इस जुर्मान का असर उन लोगों पर कैसा पड़ेगा. मोदी जी आपने अरबों-खरबों रुपए कमाने वालों पर तो कोई कार्रवाई नहीं की, आपके इस फैसले से गरीबों को मारा है. आपको भगवान कतई माफ नहीं करेगा.