Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Paytm के विज्ञापन में मोदी की तस्वीर पर बोले केजरीवाल, मिस्टर पीएम, डील क्या है?

Paytm के विज्ञापन में मोदी की तस्वीर पर बोले केजरीवाल, मिस्टर पीएम, डील क्या है?

मंगलवार आधी रात से नोट बैन होने के बाद अगले दिन आॅनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म पेटीएम का पीएम मोदी की तस्वीर के साथ एक विज्ञापन आया था. इसमें नोट बैन होने के फैसले का स्वागत किया गया था. फैसले के अगले ही दिन विज्ञापन आने को लेकर सोशल मीडिया में सवाल खड़े हो गए थे.

Advertisement
  • November 10, 2016 10:24 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. मंगलवार आधी रात से नोट बैन होने के बाद अगले दिन आॅनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म पेटीएम का पीएम मोदी की तस्वीर के साथ एक विज्ञापन आया था. इसमें नोट बैन होने के फैसले का स्वागत किया गया था. फैसले के अगले ही दिन विज्ञापन आने को लेकर सोशल मीडिया में सवाल खड़े हो गए थे. 
 
वकील प्रशांत भूषण ने भी इस पर ट्वीट करके पेटीएम को पहल से ही सरकार के फैसले की जानकारी होने का सवाल पूछा था. पेटीएम के अलावा फ्रीचार्ज, ओला और स्नैपडील ने भी कैश फ्री टांजेक्शन के फुल पेज विज्ञापन दिये थे. 
 
पेटीएम के फाउंडर ने दिया जवाब
अब इन विज्ञापनों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सवाल किए हैं. उन्होंने अपने ट्विटर पर अकाउंट पर लिखा,’पीएम मोदी की घोषणा से सबसे ज्यादा फायदा पेटीएम को हुआ है. अगले दिन पीएम की तस्वीर विज्ञापनों में देखने को मिली. मिस्टर पीएम, डील क्या है?’
 
केजरीवाल ने दूसरी ट्वीट में लिखा, ‘बेहद शर्मनाक. क्या लोग चाहते हैं कि उनके पीएम प्राइवेट कंपनियों के लिए मॉडलिंग करें. कल को अगर ये कंपनियां कुछ गलत करती हैं तो इनके खिलाफ कार्रवाई कौन करेगा?’ हालांकि, फिर पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर ने केजरीवाल को तुरंत जवाब दिया और कहा कि इससे सबसे बड़ा फायदा देश को होगा.

Tags

Advertisement