Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जब तक मोदी ने नोट बंदी का ऐलान नहीं किया तब तक सारे मंत्री मीटिंग हाॅल में रहे

जब तक मोदी ने नोट बंदी का ऐलान नहीं किया तब तक सारे मंत्री मीटिंग हाॅल में रहे

500 और 1000 रुपये के नोट बैन करने का फैसला कहीं लीक न हो जाए इसलिए मंगलवार को कैबिनेट बैठक में शामिल मंत्रियों को हॉल से बाहर नहीं जाने दिया गया. जब तक पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात अपना भाषण दे रहे थे तब तक मंत्रियों को हॉल में ही रखा गया.

Advertisement
  • November 10, 2016 8:37 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. 500 और 1000 रुपये के नोट बैन करने का फैसला कहीं लीक न हो जाए इसलिए मंगलवार को कैबिनेट बैठक में शामिल मंत्रियों को हॉल से बाहर नहीं जाने दिया गया. जब तक पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात अपना भाषण दे रहे थे तब तक मंत्रियों को हॉल में ही रखा गया. 
 
टाइम्स आॅफ इंडिया की खबर के मुताबिक यह सूचना इतनी गुप्त रखी गई कि कई बड़े नेताओं तक को इसकी खबर नहीं थी. सिर्फ उच्च स्तरीय अधिकारियों के पास ही इसकी जानकारी थी. बैठक में आए मंत्रियों के अलावा रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया बोर्ड के सदस्य तक इस फैसले से अनजान थे.
 
बैठक के 10 मिनट पहले मिला हिंट
यहां तक कि बैठक में पहुंचने के बाद तक मंत्री इस बात से अनजान थे क्योंकि ये बैठक भारत और जापान के संबंधों के लेकर होने वाली थी. एक मंत्री ने बताया कि उन्हें बैठक शुरू होने से महज 10 मिनट पहले इस फैसले का हिंट मिला. फिर नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन खत्म होने तक सभी मंत्रियों को शाम 6.45 से 9 बजे तक बैठक हॉल में ही रखा गया. 
 
 
कैबिनेट की बैठक करीब 7:30 बजे खत्म हो गई और फिर पीएम मोदी राष्ट्रपति को इस फैसले की जानकारी देने चले गए. सूत्रों ने बताया, ‘सभी मंत्री मीटिंग हॉल में थे. पीएम मोदी ने तीन अन्य वरिष्ठ मंत्रियों के साथ भी बैठक भी, जो देर रात तक चली.’
 
बता दें कि कुछ हफ्ते पहले यह सर्कुलर जारी किया गया थ्ज्ञा कि मंत्री और उनका निजी स्टाफ कैबिनेट बैठक में फोन लेकर नहीं आ सकेंगे. ऐसे में सूचना बाहर जाने की संभावना ही नहीं थी. इस बैठक का भी वही समय रखा गया जिस समय पर आरबीआई बोर्ड की बैठक होनी थी, ताकि खबर लीक न हो सके. 
 

Tags

Advertisement