नई दिल्ली. 500 और 1000 रुपए के नोट पर बैन के बाद से लोगों की परेशानियां काफी बढ़ गई हैं. लेकिन आज से पुराने नोट बदले जाने शुरू हो गए हैं. लोगों ने इसके लिए सुबह से ही बैंकों के बाहर लाइन लगानी शुरू कर दी है. कहीं पर काम आसानी से हो रही है, तो कहीं लोग मुश्किल का सामाना कर रहे हैं. आपकी दिक्कतों को कम करने के लिए हम आपको कुछ जरूरी जानकारियां दे रहे हैं,
इन बातों का रखें ध्यान…
अगर आप बैंक में पुराने नोट बदलवाने या जमा कराने जा रहे हैं तो अपने साथ अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, नरेगा कार्ड या अन्य कोई सरकारी दस्तावेज लेना ना भूलें.
इसके अलावा अपने पहचान पत्र या आई कार्ड की फोटोकॉपी पहले से ही करवा लें. लेकिन अपने आई कार्ड की फोटोकॉपी जमा कराते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि अपन आई डी प्रूफ की फोटोकॉपी ब्लेंक ना जमा कराएं.
इस फोटोकॉपी पर अपना नाम, किस उद्देश्य से इसे जमा करा रहे हैं और कितने रुपए जमा करा रहे हैं यह जरूर लिखे. इस पर तारीख सहित अपना हस्ताक्षर करना ना भूलें.
लेकिन अगर आप ऐसा नहीं करते हैं और यह कॉपी किसी दूसरे व्यक्ति के हाथ लग जाती है तो वह अपने पैसे बदलने के लिए आपकी आई डी का इस्तेमाल कर सकता है. इसी तरह कई लोग आपकी आईडी का उपयोग अपने फायदे के लिए कर सकते हैं.
इसके अलावा अगर आप पैसे जमा करने बैंक जा रहे हैं तो सबसे खास बात ध्यान रखें कि एक दिन में सिर्फ 4000 रुपए के नोट ही बदले जाएंगे.
लेकिन वहीं अगर आप 4000 या इससे ज्यादा राशि के पुराने नोट बैंक में जमा करना चाहते हैं तो उस पर कोई रोक नहीं है.
आज से कई जगहों पर एटीएम से पैसे निकलने भी शुरू हो गए हैं, लेकिन इससे एक दिन में सिर्फ 2000 रूपये ही निकाले जा सकते हैं.
इसके अलावा बैंक में पुराने नोट के बदले नए नोट लेने के लिए एक फॉर्म भी भरना पड़ेगा.
फॉर्म को पहले सावधानी से पढ़ने के बाद जिस बैंक में आप रूपए एक्सचेंज करवा रहे हैं फॉर्म में उस बैंक की ब्रांच का नाम जरूर लिखें.
इसके बाद अपना नाम लिखने के साथ ही अपनी किसी भी आई डी प्रूफ की कॉपी इस फॉर्म के साथ जरूर लगाए.फिर पहचान पत्र पर दिए गए नंबर को फॉर्म में भरें.
इसके बाद आप 500 और 1000 के कुल कितने नोट और राशि एक्सचेंज करवा रहे हैं. इसके बारे में फॉर्म में लिखे.
सबसे अंत में फॉर्म पर अपने हस्ताक्षर करके तारीख और लोकेशन को जरूर भर दें.