नई दिल्ली. 500 और 2000 रुपये के नए नोटों के बाद अब सरकार 1000 रुपये का नया भी बाजार में उतारेगी. जल्द ही नए डिजाइन के साथ आपके हाथ में 1000 रुपये का नया नोट भी होगा.
इस बात की सूचना आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांता दास ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में दी. इस प्रेस कांफ्रेंस में वित्त मंत्री अरुण जेटली भी मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि आरबीआई अगले कुछ महीनों में 1000 रुपये का नया नोट भी लेकर आएगी. इकना डिजाइन बिल्कुल नया होगा.
बता दें कि सरकार ने मंगलवार आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया है. पुराने नोटों को बैंकों और पोस्ट आॅफिस में जमा किया जा सकता है और बदलवाया जा सकता है. कहा जा रहा है कि इस फैसले से काले धान और नकली नोटों पर नकेल कसेगी. सरकार जल्द ही 500 और 2000 रुपये का नया नोट जारी करने जा रही है.