Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • टाटा ग्रुप की कंपनी टीसीएस के अंतरिम चेयरमैन बने इशात हुसैन, साइरस मिस्त्री की ली जगह

टाटा ग्रुप की कंपनी टीसीएस के अंतरिम चेयरमैन बने इशात हुसैन, साइरस मिस्त्री की ली जगह

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के नये अंतरिम चेयरमैन के तौर पर इशात हुसैन को नियुक्त किया गया है. इशात हुसैन को सायरस मिस्त्री की जगह चुना गया है. वह नए चैयरमैन की नियुक्ति तक इस पद पर बने रहेंगे.

Advertisement
  • November 10, 2016 5:45 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के नये अंतरिम चेयरमैन के तौर पर इशात हुसैन को नियुक्त किया गया है. इशात हुसैन को सायरस मिस्त्री की जगह चुना गया है. वह नए चैयरमैन की नियुक्ति तक इस पद पर बने रहेंगे. 
 
हुसैन 1 जुलाई, 1999 को टाटा संस के बोर्ड में एग्जिक्युटिव डायरेक्टर के तौर पर शामिल हुए थे. वह 28 जुलाई, 2000 से टाटा संस लिमिटेड के फाइनेंस डायरेक्टर का पद संभाल रहे थे. 
 
अन्य कंपनियों के बोर्ड में शामिल
इससे पहले इशात 10 सालों तक टाटा स्टील में वाइस प्रेजिडेंट और एग्जिक्युटिव डायरेक्टर-फाइनैंस रहे हैं. वह वोल्टास लि. और टाटा स्काई लि. के चेयरमैन भी हैं. वह टाटा की अन्य कंपनियों के बोर्ड में भी शामिल हैं. 
 
बता दें कि सायरस मिस्त्री 24 अक्टूबर टाटा ग्रुप के चेयरमैन पद से हटा दिये गये थे. मिस्त्री को हटाने का कारण टाटा ग्रुप के परंपरागत तरीके से काम न करना बताया गया. इसके बाद नए चैयरमैन की नियुक्ति के लिए एक कमेटी का निर्माण किया गया. 

Tags

Advertisement