Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • LIVE: बैंकों के बाहर लगी लाईन, कहीं आसानी से जमा हुए नोट तो कहीं आई मुश्किल

LIVE: बैंकों के बाहर लगी लाईन, कहीं आसानी से जमा हुए नोट तो कहीं आई मुश्किल

आज बैंकों और पोस्ट आॅफिसों से 500 और 1000 रुपये के नोट बदलवाये और जमा किए जा सकते हैं. लोगों ने भी इसके लिए सुबह से ही बैंकों के बाहर लाइन लगानी शुरू कर दी है. कहीं पर काम आसानी से हो रहा है, तो कहीं लोग मुश्किल का सामना कर रहे हैं.

Advertisement
  • November 10, 2016 5:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. आज बैंकों और पोस्ट आॅफिसों से 500 और 1000 रुपये के नोट बदलवाये और जमा किए जा सकते हैं. लोगों ने भी इसके लिए सुबह से ही बैंकों के बाहर लाइन लगानी शुरू कर दी है. कहीं पर काम आसानी से हो रहा है, तो कहीं लोग मुश्किल का सामना कर रहे हैं. यहां हम बता रहे हैं कि अलग-अलग जगहों पर सुबह से क्या हाल रहा: 
 
– सुबह सात बजे ही बैंकों के बाहर लाइन लगनी शुरू हो गई थी लेकिन बैंक 9:30 बजे खुलने के चलते लोगों को थोड़ा इंतजार करना पड़ा. 
 
– मुंबई के जोगेश्वरी में लोग जब बैंक पहुंचे तो उन्हें पता चला की पहचान पत्र की फोटोकॉपी भी साथ लानी है. इससे उनमें थोड़ा गुस्सा भी दिखा लेकिन क्योंकि बैंक खुला नहीं था इसलिए उन्हें फोटोकॉपी कराने का समय मिल गया. 
 
– कुछ जगहों पर लोगों के लिए कैश बदलवाना आसान रहा लेकिन कुछ जगहों पर बहुत ज्यादा भीड़ होने के कारण परेशानियां आईं.
 
– दिल्ली में भी असर मिलाजुला दिखा. यहां प्री​तविहार में बैंकों के बाहर लोगों की भीड़ लगी रही. भीड़ के कारण कुछ लोग पैसे नहीं जमा कर पाए. लेकिन, जिनके पैसे जमा हो गए वो खुशी-खुशी बाहर भी आए. 
 
– सुबह-सुबह बैंकोें की कुछ शाखाओं में नोट नहीं बदले जा सके क्योंकि बैंक के पास नए नोटो का स्टॉक उस वक्त नहीं पहुंचा था. लोगों को कुछ घंटों बाद आने के लिए कहा गया. 
 
– वहीं, इंद्रापुरम में लोग इस बात से संतुष्ट दिखे की बैंक कर्मचारियों ने उनके साथ बेहद सहयोगपूर्ण व्यवहार किया. उन्होंने पहले सभी नियमों की जानकारी दी और अब आसानी से काम हो रहा है. 
 
– एटीएम को लेकर जरूर परेशानी रही. जो लोग दिल्ली के बाहर से इलाज कराने आए हैं उनके लिए ज्यादा मुश्किल बनी हुई है. वो एटीएम से पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं. फिलहाल बैंकों में पुराने नोटों को बदलने का काम लगातार चल रहा है. 
 
– अभी रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया ने घोषणा की है कि कुछ ही महीनों में नए डिजाइन के साथ 1000 रुपये का नोट भी जारी किया जाएगा.

Tags

Advertisement