Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आज से बदले जाएंगे पुराने नोट, यहां पढ़ें- कितने बजे तक खुले रहेंगे बैंक और किन बातों का रखें ध्यान

आज से बदले जाएंगे पुराने नोट, यहां पढ़ें- कितने बजे तक खुले रहेंगे बैंक और किन बातों का रखें ध्यान

सरकार ने 500 और 1000 रुपये के नोटों पर मंगलवार आधी रात से बैन लगा दिया है. हालांकि, सरकार ने इसके लिए अपनी तरफ से तैयारी की है. लोग आज से अपने नोट बैंकों या पोस्ट आॅफिस में जाकर बदलवा सकते हैं या जमा कर सकते हैं.

Advertisement
  • November 10, 2016 3:04 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. सरकार ने 500 और 1000 रुपये के नोटों पर मंगलवार आधी रात से बैन लगा दिया है. हालांकि, सरकार ने इसके लिए अपनी तरफ से तैयारी की है. इससे परेशानियां तो होने वाली हैं लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है. बस कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें. 
 
आप आज से अपने नोट बैंकों या पोस्ट आॅफिस में जाकर बदलवा सकते हैं या जमा कर सकते हैं. वहीं, कल से एटीएम से भी पैसे निकलने शुरू हो जाएंगे. इसके अलावा बैंकों में कैश की कमी न पड़े इसका इंतजाम करने के लिए हर बैंक में एक नोडल ऑफिसर नियुक्त​ किया गया है. 
 
पहचान पत्र जरूर ले जाएं
इस बात का ध्यान रखें कि बैंकों से आप 4000 रुपये के नोट ही बदल सकते हैं. पर अगर पुराने नोट बैंक में जमा कराना चाहें तो उसके लिए कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है. अगर बैंक में खाता नहीं है, तो अपने साथ पहचान पत्र जरूर ले जाएं. स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की सभी शाखाएं शाम 6 बजे तक खुली रहेंगे. 
 
 
लोगों की भीड़ को देखते हुए अलग से काउंटर भी बनाने की घोषणा की गई है. दूसरे बैंक भी ऐसी सुविधा दे सकते हैं. आईसीआईसीआई बैंक 10 और 11 नवंबर को सुबह आठ से शाम आठ बजे तक खुला रहेगा. सभी बैंकों ने शनिवार और रविवार को भी खुले रहने की घोषणा की है. वहीं, पुराने नोट 11 नवंबर तक मेट्रो स्टेशनों और अस्पतालों में भी स्वीकार किए जाएंगे. आज से बैंकों में 500 और 2000 रुपये के नए नोट भी मिलने शुरू हो जाएंगे. 
 
एटीएम से जुड़ी जरूरी बातें
एटीएम की सुविधा कल से शुरू हो जाएगी. शुरूआत में एटीएम से सिर्फ 2000 रुपये ही निकाले जाएं सकेंगे लेकिन बाद में ​सीमा बढ़ जाएगी. एटीएम के अलावा लोग बैंक से सीधे भी पैसा निकाल सकते हैं. वहीं, कैश जमा करने के लिए बैंकों की कैश डिपॉजिट मशीन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. 
 
सरकार ने पुराने नोट बदलने के लिए 50 दिनों का समय दिया है. 24 नवंबर बैंकों और पोस्ट आॅफिस में पैसे जमा किए जा सकते हैं. इसके बाद के लिए नियमों में कुछ बदलाव किया गया है. वहीं, 24 नवंबर के बाद नोट बदलने की सीमा 4000 रुपये से ज्यादा भी बढ़ाई जाएगी. 
 
 
इस बात का भी ध्यान रखें कि आप किसी अफवाह का शिकार न हों. इसके अलावा काला धन रखने वालों पर भी नकेल कसने की तैयारी की गई है. ढाई लाख रुपये से ज्यादा की रकम जमा करने पर बैंक को डिटेल बतानी जरूरी होगी. 

Tags

Advertisement