नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 के नोट बंद करने के फैसले पर बाबा रामदेव ने पीएम की तारीफ करते हुए कहा है कि देश को आजादी के 70 साल बाद ऐसा बहादुर पीएम मिला है जो कड़े फैसले ले सकता है. रामदेव ने यह बात इंडिया न्यूज़ को दिए अपने एक खास इंटरव्यू में कही है.
रामदेव ने कहा कि 500 और 1000 का नोट बंद करना काले धन को रोकने के दिशा में लिया गया एक बड़ा कदम है. उन्होंने कहा, ‘यह फैसला लेने के लिए किसी भी प्रधानमंत्री को कड़े पॉलिटिकल विल की जरूरत होती है, जो कि मोदी जी के पास है.’
उन्होंने कहा, ‘काला धन, काले धंधा, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, नक्सलवाद, नकली करेंसी के खिलाफ यह बहुत बड़ा कदम है और आर्थिक पारदर्शिता के लिए, आर्थिक सुचिता के लिए, आर्थिक आपराधिकरण और राजनीतिक अपराधिकरण के खिलाफ यह बड़ा कदम है.’
रामदेव ने कहा कि पीएम मोदी ने करोड़ों लोगों की उम्मीदों को पूरा किया है, काले धन पर बनी अर्धव्यवस्था पर अंकुश लगाने के लिए ये बहुत बड़ा कदम है. जिन लोगों के पास में तिजोरियां भरी हुई हैं. चाहें वो विधायिका से जुड़े हुए लोग हों, चाहें वो कार्यपालिक से जुड़े हुए लोग हों और ऐसे लोग न्यायपालिका में भी हो सकते हैं और ऐसे लोग अलग-अलग उधोगो में खासकर माइनिंग और हेल्थ के सेक्टर में ज्यादा पाए जातें हैं.
और क्या कहा है बाबा रामदेव ने देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें…