नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 रूपये के नोट बंद करने की घोषणा के बाद अब कल यानि कि गुरुवार को बैंक खुलेंगे. ऐसे में अफरा तफरी के माहौल से बचने के लिए दिल्ली पुलिस की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है.
दिल्ली पुलिस की ओर से बैंकों की सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा एटीएम आदि पर भी अफरा तफरी ना हो इसलिए वहां भी पुलिस मौजूद रहेगी. इसके अलावा पेट्रोल पंप पर ख़ास तौर पर पुलिस वाले मौजूद रहेंगे. बता दें कि आज भी कई जगहों पर पेट्रोल पंप पर लोग 500 और 1000 के नोटों को लेकर पेट्रोल पंप कर्मियों से भिड़ गए.
इसके अलावा पुलिस केंद्रीय भण्डार, सफल सेंटर, दवाई घर, हॉस्पिटल्स और मदर डेरी आदि पर भी अच्छी संख्या में मौजूद रहेंगे. बैंकों को गेट पर योजना के बारे में और संयम रखने की सलाह देते नोटिस लगाने को कहा गया है. पुलिस पेट्रोलिंग स्टाफ भी जरुरी जगहों पर कानून व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए चक्कर काटता रहेगा.
यह व्यवस्था कल सुबह 9 बजे से देखने को मिल जायेगी. इसके अलावा सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पुलिस व्यवस्था पर नज़र बनाये रखेंगे.
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…
पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…