Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • तनाव की शिकायत दूर करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने लॉन्च की ‘नो मोर टेंशन’ ऐप

तनाव की शिकायत दूर करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने लॉन्च की ‘नो मोर टेंशन’ ऐप

आज शायद ही कोई ऐसा हो जिसे तनाव ना हो और इसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ मंत्रालय ने एक ऐप लॉन्च की है. इस ऐप का नाम है 'नो मोर टेंशन' ऐप. इसे आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने लॉन्च करते हुए कहा कि 'गैर संक्रामक रोगों के बारे में भी जागरूकता उतनी ही जरुरी है जितनी कि संक्रामक रोगों के बारे में.'

Advertisement
  • November 9, 2016 5:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. आज शायद ही कोई ऐसा हो जिसे तनाव ना हो और इसे ध्यान में रखते हुए  स्वास्थ मंत्रालय ने एक ऐप लॉन्च की है. इस ऐप का नाम है ‘नो मोर टेंशन’ ऐप. इसे आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने लॉन्च करते हुए कहा कि ‘गैर संक्रामक रोगों के बारे में भी जागरूकता उतनी ही जरुरी है जितनी कि संक्रामक रोगों के बारे में.’
 
इस मौके पर उन्होंने मंत्रालय की त्रैमासिक पत्रिका ‘स्वस्थ भारत- एक पहल’ भी जारी की. नड्डा ने यहां कहा कि इलाज के साथ-साथ अब बचाव के बारे में बात करना भी जरुरी है. इसके तहत हर किसी के जीवन में तनाव प्रबंधन बहुत जरुरी हो गया है.’ उन्होंने आगे कहा कि ‘आज के समय में हर उम्र के लोगों में तनाव की शिकायत देखने को मिलती है. ऐसे में यह ऐप लोगों को न सिर्फ तनाव के कारणों के बारे में बताएगी बल्कि उससे बचने के तरीके भी बताएगी.’
 
इस ऐप के जरिये लोग आराम से अपने तनाव के स्तर के बारे में जान पाएंगे. इसके अलावा जारी की गयी ‘स्वस्थ भारत-एक पहल’ नाम की पत्रिका सभी सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में मुफ्त उपलब्ध होगी. इसका ऑनलाइन संस्करण भी सभी के लिए उपलब्ध होगा. अगले अंक से यह सिर्फ अंग्रेजी और हिंदी ही नहीं बल्कि 13 दूसरी भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध होगी.

Tags

Advertisement