8 नवम्बर रात 12 बजे से 500 और 1000 के नोट बंद हो जाने के बाद से मिली-जुली की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. जानी मानी हस्तियों की बात करें तो कइयों ने इसे पीएम मोदी का मास्टर स्ट्रोक बताया है तो वहीं कई इस कदम पर सवाल भी उठा रहे हैं.
नई दिल्ली. 8 नवम्बर रात 12 बजे से 500 और 1000 के नोट बंद हो जाने के बाद से मिली-जुली की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. जानी मानी हस्तियों की बात करें तो कइयों ने इसे पीएम मोदी का मास्टर स्ट्रोक बताया है तो वहीं कई इस कदम पर सवाल भी उठा रहे हैं.
इसी कड़ी में प्रशांत भूषण का नाम भी जुड़ गया है. दरअसल प्रशांत भूषण ने हिंदुस्तान टाइम्स के पहले पन्ने पर पे-टीएम के विज्ञापन की एक तस्वीर को ट्वीट कर सवाल उठाया है कि उन्हें 500 और 1000 के नोट बैन किये जाने की पहले से जानकारी थी.
इसके पीछे प्रशांत भूषण ने तर्क दिया है कि जिस बात की घोषणा प्रधानमंत्री ने शाम के 8 बजे की उस पर पेटीएम अगले ही दिन पूरे पन्ने का विज्ञापन कैसे दे सकता है. बता दें कि हिंदुस्तान टाइम्स के पहले पन्ने पर आज पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ विज्ञापन छपा है. जिसमें पेटीएम इंडिया को कैशलेस कंट्री बनाने को कह रहा है.
इस विज्ञापन का लोगो है अब एटीएम नहीं पेटीएम करो. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री की नोटों को बंद किये जाने की घोषणा के बाद आज और कल एटीएम बंद रहने वाले थे.
Shocking!Paytm comes with front page Ad in papers with PM’s face lauding him for demonetisation announced at 8 PM.Advance info&Quid pro Quo? pic.twitter.com/BXHFQF7LDA
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) November 9, 2016