Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 500, 1000 के नोट बदलने के लिए इस शनिवार और रविवार को खुले रहेंगे सभी बैंक

500, 1000 के नोट बदलने के लिए इस शनिवार और रविवार को खुले रहेंगे सभी बैंक

500 और 1000 रुपए के नोट बैन होने के बाद नोट बदलने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को बयान जारी कर कहा है कि आम आदमी के लिए इस शनिवार, रविवार यानी 12 और 13 नवंबर को सभी बैंक खुले रहेंगे.

Advertisement
  • November 9, 2016 1:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. 500 और 1000 रुपए के नोट बैन होने के बाद नोट बदलने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को बयान जारी कर कहा है कि आम आदमी के लिए इस शनिवार, रविवार यानी 12 और 13 नवंबर को सभी बैंक खुले रहेंगे. 
 
आरबीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. इस बात का ध्यान रहे कि आरबीआई ने ये व्यवस्था केवल इस शनिवार और रविवार को दी है. केंद्रीय बैंक के चीफ जनरल मैनेजर राजिंदर कुमार ने बयान जारी कर कहा है कि आम लोगों की बैंकिंग लेनदेन को देखते हुए केवल इस शनिवार और रविवार को सभी बैंक खुले रहेंगे. 
 
 
बता दें कि बैंकों को जानकारी दी गई है कि वह अन्य दिनों की तरह इस शनिवार और रविवार को भी बैंको में काम करें. इसके अलावा बैंककर्मियों को सभी तरह के ट्रांजैक्शन को चालू रखने के लिए भी कहा गया है और बैंक आम लोगों को सारी जनाकारी इस मामले में दें.
 
 
इस फैसले के बाद आईसीआईसीआई बैंक ने 500 और 1000 रुपए के नोट को बदलने के लिए 10 और 11 नवंबर को सभी शाखाएं दो घंटे और खोले रखने का आदेश दिया गया है. केवल यही नहीं बड़े शहरों में बैंक शाखाएं सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहेंगी. 
 
 
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए कहा कि 8 और 9 नवंबर की मध्यरात्रि से 500 और 1000 के नोट बंद हो जाएंगे. 500 और 1000 के नोटों के अलावा बाकी सभी नोट और सिक्के नियमित हैं और उनसे लेन-देन हो सकता है. 

Tags

Advertisement