Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोट बैन के बाद सोने की कीमत में जबर्दस्त उछाल, 900 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा हुआ गोल्ड

नोट बैन के बाद सोने की कीमत में जबर्दस्त उछाल, 900 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा हुआ गोल्ड

500 और 1000 के नोट पर बैन लगने के साथ ही तीन साल में सोने के भाव सबसे ज्यादा बढ़ गए हैं. सोने का भाव 900 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ गया है, जिसके बाद अब सोने का दाम 31,750 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है.

Advertisement
  • November 9, 2016 12:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. 500 और 1000 के नोट पर बैन लगने के साथ ही तीन साल में सोने के भाव सबसे ज्यादा बढ़ गए हैं. सोने का भाव 900 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ गया है, जिसके बाद अब सोने का दाम 31,750 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. 
 
इससे पहले सोना आज से तीन साल पहले 19 नवंबर 2013 को 31,820 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. इसके अलावा चांदी की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है. चांदी की कीमतों में भी 1,150 रुपये की बढ़ोत्तरी हो गई है, जिसके बाद अब चांदी की कीमत 45,000 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है. वहीं सेंसेक्स 338 अंकों की गिरावट के साथ 27,252.53 पर बंद हुआ.
 
प्रधानमंत्री ने 8 नवंबर की शाम को घोषणा की थी कि रात 12 बजे के बाद से ही 500 और 1000 के नोट बंद हो जाएंगे. इन्हें बदलवाने की प्रक्रिया 11 नवम्बर से ही शुरू होगी. इस बीच 9 और 10 नवंबर को एटीएम बंद रहेंगे. 9 नवम्बर को सभी बैंक पब्लिक के कार्य के लिए बंद रहेंगे, जिस वजह से लोगों के पास जरूरत के हिसाब से नोट ना होने की वजह से काफी दिक्कत हो रही है.
  

Tags

Advertisement