Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 500, 1000 के नोट बैन को लेकर CM नीतीश ने किया PM मोदी का समर्थन, कहा-अभी होगी परेशानी फिर होगा लाभ

500, 1000 के नोट बैन को लेकर CM नीतीश ने किया PM मोदी का समर्थन, कहा-अभी होगी परेशानी फिर होगा लाभ

500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि मैं मोदी सरकार के फैसले का सम्मान और समर्थन करता हूं. शुरूआती दौर में लोगों को थोड़ी परेशानी होगी ये स्वभाविक है, लेकिन कुल मिलाकर भविष्य में इसका लाभ भी जरुर मिलेगा. इस फैसले के बाद देश की अर्थव्यवस्था नई उंचाईयों पर पहुंचेगी. इसलिए मैं इस फैसले का स्वागत और समर्थन करता हूं.

Advertisement
  • November 9, 2016 11:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना. 500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि मैं मोदी सरकार के फैसले का सम्मान और समर्थन करता हूं. शुरूआती दौर में लोगों को थोड़ी परेशानी होगी ये स्वभाविक है, लेकिन कुल मिलाकर भविष्य में इसका लाभ भी जरुर मिलेगा. इस फैसले के बाद देश की अर्थव्यवस्था नई उंचाईयों पर पहुंचेगी. इसलिए मैं इस फैसले का स्वागत और समर्थन करता हूं. 
 

 
नीतीश ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि हम लोग तो कंटेंट पर ही बोल सकते हैं और कुछ लोग उसकी व्याख्या में जीते हैं तो उससे मेरा कोई लेना देना नहीं है. बता दें कि कांग्रेस ने मोदी सरकार के फैसले को जनता पर सर्जिकल स्ट्राइक बताया. 
 
 
हालांकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी सरकार के इस फैसले को बेहद दुखदायी और निर्मम बताया. ममता ने केंद्र के इस फैसले को बिना सोच समझकर और निर्मम लिया गया बताया. ममता ने कहा कि इससे देश में वित्तीय परेशानियां बढ़ेंगी. साथ ही ममता ने इस फैसले को जल्द से जल्द वापस लेने की मांग की है.

 
 
बता दें कि 500 और 1000 के पुराने नोटों पर बैन करने के मोदी सरकार के इस फैसले पर बॉलीवुड से काफी सराहना मिली ही है, वहीं उघोग और बैंकर्स ने भी पीएम मोदी के इस फैसले की प्रशंसा कर रहे हैं.
 
 
इस फैसले पर बीजेपी नीतियों के विरोध में बोलने वाले नेताओं की भी मिली जुली प्रतिक्रियाएं भी सुनने को काफी मिल रही हैं. 500 और 1000 के पुराने नोटों पर बैन के फैसले को लेकर कुछ लोगों ने पीएम मोदी का समर्थन में उतर आए हैं तो कुछ ने विरोध में.
 
 
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए कहा कि 8 और 9 नवंबर की मध्यरात्रि से 500 और 1000 के नोट बंद हो जाएंगे. 500 और 1000 के नोटों के अलावा बाकी सभी नोट और सिक्के नियमित हैं और उनसे लेन-देन हो सकता है.

Tags

Advertisement