नई दिल्ली. सड़क परिवहन और राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने देश के सभी नेशनल हाईवे टोल फ्री करने का फैसला किया है. अब कल रात तक के लिए किसी भी नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा.
गडकरी ने ट्वीट कर कहा है कि ट्रैफिक कम करने के लिए फैसला लिया गया है कि 11 नवंबर की रात तक किसी भी नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स नहीं देना होगा. रिपोर्ट्स है कि यह फैसला छुट्टी की दिक्कत की वजह से लिया गया है.
बता दें कि 500 और 1000 के नोट बंद किए जाने के फैसले के बाद से ही देश भर में कई टोल वेज पर ट्रैफिक जाम हो गया है, क्योंकि लोगों के पास पैसों की खासी समस्या हो रही है, जिसे ध्यान में रखते हुए सभी नेशनल हाईवे को 11 नवंबर की रात तक के लिए टोल फ्री करने का फैसला किया गया है.
प्रधानमंत्री ने 8 नवंबर की शाम को घोषणा की थी कि रात 12 बजे के बाद से ही 500 और 1000 के नोट बंद हो जाएंगे. इन्हें बदलवाने की प्रक्रिया 11 नवम्बर से ही शुरू होगी. इस बीच 9 औऱ 10 नवंबर को एटीएम बंद रहेंगे. 9 नवम्बर को सभी बैंक पब्लिक के कार्य के लिए बंद रहेंगे, जिस वजह से लोगों के पास जरूरत के हिसाब से नोट ना होने की वजह से काफी दिक्कत हो रही है.