Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • India Corona Update: देश में कोविड के नए मामलों में 28 फीसदी का उछाल, 24 घंटे में सामने आए 3824 एक्टिव केस

India Corona Update: देश में कोविड के नए मामलों में 28 फीसदी का उछाल, 24 घंटे में सामने आए 3824 एक्टिव केस

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रायल द्वारा जारी नए कोरोना रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के नए मामलों में 28 फीसदी का उछाल आया है। वहीं साल 2023 में एक दिन के दौरान सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। 18,389 पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या स्वास्थ्य विभाग […]

Advertisement
India Corona Update: देश में कोविड के नए मामलों में 28 फीसदी का उछाल, 24 घंटे में सामने आए 3824 एक्टिव केस
  • April 2, 2023 1:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रायल द्वारा जारी नए कोरोना रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के नए मामलों में 28 फीसदी का उछाल आया है। वहीं साल 2023 में एक दिन के दौरान सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।

18,389 पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या

स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वायरस के नए आंकड़ों को पेश किया गया है। इन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के कुल 3824 एक्टिव केस सामने आए हैं। इन नए मामलों के साथ भारत में सक्रीय मरीजों की कुल संख्या 18,389 हो गई है।

इस साल के सबसे ज्यादा मामले

H3N2 इन्फ्लुएंजा मामलों के साथ देश में कोरोना केस में भी वृद्धि देखी गई है। यहां पर 1 अप्रैल को साल 2023 के सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव केस मिले हैं। इस समय कोरोना का पॉजिटिविटी दर 0.04 फीसदी है जबकि, इस महामारी से ठीक होने मरीजों का दर 98.77 फीसदी है। बता दें कि देश मे कोरोना से कुल 4 लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली में 416 एक्टिव केस

अगर बात दिल्ली की करें तो राष्ट्रीय राजधानी कोविड के कुल 416 एक्टिव केस आए हैं। वहीं यहां पॉजिटिविटी दर 14.37 फीसदी है। महाराष्ट्र के मुंबई में कोरोना के कुल 189 मामले आए हैं और 1 मरीज को इस संक्रमण से जान भी गवानी पड़ी है।

Advertisement