जयपुर. जयपुर के हिंगोनिया गौशाला में हुई गायों की मौतों के बाद राजस्थान सरकार ने गोसंरक्षण के लिए 200 करोड़ रूपए का वार्षिक फंड जुटाएगी. जिसके लिए सरकारी कर्मचारी अपने वेतन से कुछ रुपए दान देंगे.
दरअसल राजस्थान देश का एकलौता ऐसा राज्य है जहां गोसंरक्षण के लिए अलग से मंत्रालय है. पिछले दिनों गौशालाओं में हुई गायों की मौतों की वजह से सरकार की बहुत फ़ज़ीहत हुई थी.
अब राज्य सरकार एक नया आदेश लेकर आयी है. जिसके अन्तर्गत राज्य के सभी सरकारी कर्मचारी वरिष्ठता के अनुसार अपने वेतन से प्रतिदिन एक रूपए, दो रूपए और तीन रूपए दान दे देंगे.
इस मुद्दे पर राज्य सरकार की ओर से बनाई गई मंत्रिमंडलीय उप-समिति की योजना के मुताबिक सरकारी कर्मचारियों के आलावा मंडी शुल्क पर 10 प्रतिशत पांच करोड़ से अधिक वार्षिक आय या इससे अधिक आय वाले देवस्थानों के धार्मिक ट्रस्टों पर पांच प्रतिशत सेस लगाने का प्रस्ताव दिया है.
गौरतलब है कि विपक्ष की तरफ से हो रहे हमलों के बीच राज्य सरकार का ये फैसला आया है. विपक्ष का कहना है कि जब राज्य के पास पर्याप्त मात्रा में धन मौजूद है तो ये नया मुख्यमंत्री गोसंरक्षण कोष बनाने की क्या जरूरत थी.