Advertisement

क्या आपको मालूम है, भारत में चलन में थे 5000 और 10000 के नोट

मंगलवार की शाम पीएम मोदी के द्वारा 500 और 1000 के नोटों पर रोक से देशभर में हड़कंप मचा हुआ है. चारों ओर अफरातफरी का माहौल हैं, लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि उनके पास जो 500 और 1000 के नोट है उनका क्या करें. हालांकि इससे पहले भी InKhabar आपको बता चुका है कि आपके पास जो बंद हो चुकी करेंसी के नोट है उन्हें कैसे बदला जाये.

Advertisement
  • November 9, 2016 4:24 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. मंगलवार की शाम पीएम मोदी के द्वारा 500 और 1000 के नोटों पर रोक से देशभर में हड़कंप मचा हुआ है. चारों ओर अफरातफरी का माहौल हैं, लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि उनके पास जो 500 और 1000 के नोट है उनका क्या करें. हालांकि इससे पहले भी InKhabar आपको बता चुका है कि आपके पास जो बंद हो चुकी करेंसी के नोट है उन्हें कैसे बदला जाये. 
 
 
अब हम आपको बता दें कि भारत सरकार के द्वारा कालेधन से निपटने के लिए बड़े नोटों का बंद करने का फैसला नया नहीं है. इससे पहले भी सरकार इस तरह के फैसले ले चुकी है. इससे पहले 1978 में कांग्रेस की मोरारजी देसाई सरकार ने 5000 रुपए और 10000 के नोट बंद किए थे. 
 
बता दें कि भारत में पहले 5000 और 10000 के नोट भी चला करते थे. 1954 में 1,000 रुपए, 5,000 रुपए और 10,000 रुपए के बैंक नोट जारी किये गए. इन सभी को जनवरी 1978 में वापस ले लिया गया. इससे पहले भी जनवरी 1946 में और फिर 1978 में 1,000 रुपए और इससे बड़ी राशि के नोटों को वापस लिया जा चुका है. 
 
आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अब तक सबसे बड़ा नोट 1938 और फिर 1954 में 10,000 रुपए का छापा था.  लेकिन इन नोटों को पहले जनवरी 1946 में और फिर जनवरी 1978 में वापस ले लिया गया. जनवरी 1946 से पहले 1,000 और 10,000 रुपए के बैंक नोट प्रचलन में थे. इसके बाद 1954 में 1,000 रुपए, 5,000 रुपए और 10,000 रुपए के बैंक नोट जारी किये गए. इन सभी को जनवरी 1978 में वापस ले लिया गया.  

Tags

Advertisement