Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम मोदी के ‘आर्थिक सर्जिकल स्ट्राइक’ से शेयर बाजार धड़ाम, भारी गिरावट के साथ खुले बाजार

पीएम मोदी के ‘आर्थिक सर्जिकल स्ट्राइक’ से शेयर बाजार धड़ाम, भारी गिरावट के साथ खुले बाजार

मंगलवार की शाम को पीएम मोदी के द्वारा 500 और 1000 के नोटों पर लगी रोक से शेयर बाजार धड़ाम हो गया है. केंद्र सरकार के द्वारा कालेधन को रोकने के लिए उठाये गए इस कदम से शेयर मार्केट थरथराया हुआ है. सरकार के इस कहम से शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.

Advertisement
  • November 9, 2016 4:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. मंगलवार की शाम को पीएम मोदी के द्वारा 500 और 1000 के नोटों पर लगी रोक से शेयर बाजार धड़ाम हो गया है. केंद्र सरकार के द्वारा कालेधन को रोकने के लिए उठाये गए इस कदम से शेयर मार्केट थरथराया हुआ है. सरकार के इस कहम से शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. 
 
आज शेयर मार्केट के प्रीओपन सेशन में सेंसेक्स में 1350 और निफ्टी में 350 अंकों से अधिक की गिरावट देखने को मिली.  लेकिन बाजार के खुलते ही गिरावट ने विकराल रुप ले लिया. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स में 1500 और निफ्टी में 533 अंकों की गिरावट देखने को मिली. 
 
बता दें कि मंगलवार की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए कहा कि मैं देश के कुछ गंभीर विषयों पर आपसे बात करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि 8 और 9 नवंबर की मध्यरात्रि से 500 और 1000 के नोट बंद हो जाएंगे. 500 और 1000 के नोटों के अलावा बाकी सभी नोट और सिक्के नियमित हैं और उनसे लेन-देन हो सकता है. 
 
 
 
 
 
 

Tags

Advertisement