500-1000 के नोट बंद: यहां हैं आपके सभी सवालों के जवाब, जरुर पढ़ें

मोदी सरकार ने मंगलवार की रात 12 बजे से 500 और 1000 के नोट को गैर-कानूनी बता दिया, जिसके बाद से लोगों की नींद उड़ गई है. रात से ही लोग परेशान हैं, लेकिन आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. यहां आपके सभी सवालों के जवाब मिलेंगे.

Advertisement
500-1000 के नोट बंद: यहां हैं आपके सभी सवालों के जवाब, जरुर पढ़ें

Admin

  • November 9, 2016 3:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. मोदी सरकार ने मंगलवार की रात 12 बजे से 500 और 1000 के नोट को गैर-कानूनी बता दिया, जिसके बाद से लोगों की नींद उड़ गई है. रात से ही लोग परेशान हैं, लेकिन आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. यहां आपके सभी सवालों के जवाब मिलेंगे.
 
1. क्या है योजना?
रिजर्व बैंक ने 9 नवंबर 2016 से 500 और 1000 के सभी नोटों को अवैध करार दे दिया है. इसके बाद से किसी भी लेन-देन के लिए इन नोटों की इस्तेमाल नहीं होगा. इन सभी नोटों को आरबीआई के 19 ऑफिसों, किसी भी बैंक के ब्रांच में और डाक घर में बदले जा सकते हैं.
 
2. बदलते समय क्या पैसे भी कटेंगे?
यदि आप नोट बदलने जा रहे हैं तो आप जितनी राशि के नोट बदलेंदे आपको उतने ही पैसे मिलेंगे. यानि कोई आपके पैसे काटे नहीं जाएंगे.
 
3. क्या कैश में सारे पैसे मिल सकते हैं?
ऐसा संभव नहीं है. आप केवल 4000 रुपए ही कैश में ले सकते हैं. यानि एक आदमी एक दिन 4000 रुपए का कैश करा सकता है और एक सप्ताह में केवल 20000 रुपए का कैश करा सकते हैं. इससे ऊपर की राशि आप अपने खाते में जमा करा सकते है.
 
4. चेक, ऑनलाइन ट्रांसफर पर रोक है कि नहीं?
यदि आपको ज्यादा देन-देन करते हैं तो इसके लिए आप ऑनलाइन ट्रांसफर और चेक का इस्तेमाल कर सकते हैं. इलेक्ट्रोनिक ट्रांजेक्शन भी एक विकल्प है.
 
5. यदि आपके पास खाता नहीं है तो क्या करें?
यदि आपके पास खाता नहीं है तो आपको परेशानी हो सकती है, क्योंकि आपको हर हाल में खाता खुलवाना ही होगा. खाता खुलवाने के लिए आप जरूरी कागजात के साथ बैंक में संपर्क कर सकते हैं.
 
6. यदि आपके पास केवल जन धन खाता है तब?
यदि आपके पास केवल जन धन खाता है तो भी आप नोटों को बदल सकते हैं. इसके लिए आपको पहचान पत्र दिखाना पड़ सकता है.
 
7. नोटों को कहां पर बदलें?
नोट बदलने का काम आरबीआई के सभी ब्रांच, अन्य सभी बैंक और डाक घर में होगा.
 
8. क्या अपने ब्रांच में जाने की जरूरत है?
यदि आप केवल 4000 रुपए बदलने जा रहे हैं तो यह काम किसी भी बैंक में पहचान पत्र के साथ हो सकता है. लेकिन 4000 से ऊपर की राशि को आप अपने ब्रांच या अपने बैंक की किसी भी शाखा में जा कर सकते हैं. यदि आप किसी अन्य बैंक के ब्रांच में जाते हैं तो आपको बैंक अकाउंट का विवरण देना होगा और पहचान पत्र भी दिखाना होगा.
 
9. क्या आप किसी भी बैंक के किसी भी ब्रांच में जा सकते हैं?
बिल्कुल, आप नोटों को बदलने के लिए किसी भी बैंक के किसी भी ब्रांच में जा सकते हैं. हालांकि आपको आईडी प्रुफ और खाते का विवरण देना होगा. यदि आप 4000 से ऊपर का इलेक्ट्रानिक ट्रांसफर भी करते हैं तो आपको पहचान पत्र देना होगा.
 
10. यदि आपके पास खाता नहीं है लेकिन आपके किसी रिश्तेदार के पास है तब क्या होगा?
इससे कोई दिक्कत नहीं है. नोटों को बदलने के लिए आपको उनसे लिखित में इजाजत लेनी होगी. जिसे आपको बैंक में पहचान पत्र के साथ दिखाना होगा. तब आप पैसे आराम से बदल सकते हैं.
 
11. क्या नोट बदलने के लिए खुद की जगह किसी और को भेजा जा सकता है?
यदि आप खुद जाते हैं तो आपको वरीयता दी जाएगी. यदि आप खुद नहीं जा सकते हैं आप अपने प्रतिनिधि को लिखित परमिशन के साथ बैंक भेज सकते हैं. प्रतिनिधि के पास आपके लेटर के साथ उसकी आई डी प्रुफ होनी चाहिए.
 
12. क्या ATM से पैसे निकाल जा सकते हैं?
इसमें 2 दिन का समय लगेगा, क्योंकि बैंकों को एटीएम से पुराने नोट हटाने पड़ेंगे. 18 नवंबर तक आप एक दिन में एक कार्ड से अधिकतम 2000 रुपए और 19 नवंबर के बाद एक कार्ड से एक दिन में 4000 रुपए निकाल सकेंगे.
 
13. क्या चेक से पैसे निकाले जा सकते हैं?
बिल्कुल, लेकिन एक दिन में 10000 से ज्यादा की निकासी नहीं होगी. जैसा की पहले ऊपर भी बताया गया है कि एक सप्ताह में आप 24 नवंबर तक केवल 20000 हजार रुपए ही निकाल सकते हैं. 24 नवंबर के बाद दुबारा नोटिस जारी होगा.
 
14. क्या एटीएम में डिपोजिट मशीन के जरिए पैसे जमा हो सकते हैं?
बिल्कुल, जिस भी बैंक में यह सुविधा है आप वहां पर कैश जमा करते हैं.
 
15. नोट बदलने का काम कितनी बार किया जा सकता है?
इसके लिए कोई बाध्यता नहीं है. 30 दिसंबर तक आप कभी भी पैसे नोट बदलने के लिए बैंक में जा सकते हैं. हां, यदि आप 30 दिसंबर तक भी नोट नहीं बदल पाते हैं तो इसके लिए बाद में नोटिस जारी किया जाएगा.
 
16. यदि आप इस समय विदेश में हैं तो?
यदि आप विदेश में हैं तो आप अपने किसी भी प्रतिनिधि को लिखित खत के साथ बैंक में भेजकर पैसे जमा करवा सकते हैं. आपके प्रतिनिधि के पास आधार कार्ड, ड्राइविंद लाइसेंस, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, सरकारी पहचान पत्र आदि इनमें से कोई भी होना चाहिए.
 
17. यदि आप NRI हैं और आपके पास NRO अकाउंट है तब?
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. आप अपने NRO अकाउंट में पैसे जमा कर सकते हैं.
 
18. यदि आप विदेशी टुरिस्ट हैं और आपके पास नोट हैं?
यदि आप टुरिस्ट हैं तो नोटिस जारी होने के 72 घंटे के अंदर एयरपोर्ट एक्सचेंड काउंटर पर केवल 5000 के नोट बदल सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक से नोट लेने का प्रुफ दिखाना होगा. 
 
19. आपातकाल की स्थिति में?
अस्पताल, बस टिकट, हवाई टिकट, ट्रेन आदि जगहों पर 72 घंटे तक आप पैसे खर्च कर सकते हैं.
 
20. कितना पैसा जमा कर सकते हैं?
500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट, 10 नवम्बर से लेकर 30 दिसम्बर तक अपने बैंक या डाक घर के खाते में बिना किसी सीमा के जमा करवा सकते हैं.
 
इस योजना के बारे में और विस्तार से जानने के लिए www.rbi.org.in, www.finmin.nic.in पर विजिट कर सकते हैं या रिजर्व बैंक को ई-मेल भी कर सकते हैं. या फिर 022 22602201/022 22602944 नंबर पर बात भी कर सकते हैं.

Tags

Advertisement