नई दिल्ली. 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऐलान के बाद देशभर में हड़कंप मच गया है. पीएम मोदी के इस घोषणा के साथ यह खबर सोशल मीडिया में ट्रेंड करने लगी हैं. लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस बीच क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर बड़े ही मजाकिया अंदाज में इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर लिखा है कि अमेरिका में गिने जाएंगे वोट, और भारत में गिने जा रहे नोट, आज रात में जिन घरों में बत्तियां नहीं बुझाई गईं, तो समझ लीजिए वे नोट गिन रहे हैं.
वहीं आप नेता डॉ. कुमार विश्वास ट्वीट कर लिखते हैं कि “तुम्हारी ज़िंदगी के बस दस मिनिट बाक़ी हैं हज़ार-पॉंच सौ के नोटों.”
सोशल मीडिया पर ट्रेंड
1000 रुपये और 500 रुपये के नोट पर पीएम मोदी के ऐलान के साथ ही यह खबर सोशल मीडिया में ट्रेंड करने लगी है. कई लोगों ने पीएम मोदी के इस फैसले का स्वागत किया है. हालांक कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने नोट बदलने के लिए दी गई समय-सीमा को कम बताया है.
बता दें कि पीएम मोदी ने मंगलवार को ऐलान करते हुए कहा है कि “मंगलवार रात 12 बजे से 1000 रुपये और 500 रुपये के नोट वैध नहीं होंगे और ये नोट कागज के टुकड़े रह जाएंगे और उनका कोई मूल्य नहीं होगा.