500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऐलान के बाद देशभर में हड़कंप मच गया है. पीएम मोदी के इस घोषणा के साथ यह खबर सोशल मीडिया में ट्रेंड करने लगी हैं. लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस बीच क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर बड़े ही मजाकिया अंदाज में इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
In America they will count Votes.
In India count Notes.
Tonight just notice d houses that dont have lights off,Note Counting On.#BlackMoney— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 8, 2016
तुम्हारी ज़िंदगी के बस दस मिनिट बाक़ी हैं हज़ार-पॉंच सौ के नोटों #BlackMoney
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) November 8, 2016
आज सौ रुपये के नोट ने हज़ार के नोट से कहा-:
“रहिमन देख बडेन को लघु न दीजिए डार,
जहाँ काम आवै सुई कहा करै तरवार..!” #BlackMoney— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) November 8, 2016